अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज
वाराणसी
17.03.2024
बनारस बड़ी खबर अब अप्रैल तक पर्दा लगाकर मांस की बिक्री कर सकेंगे दुकानदार, वारानसी मेयर अशोक तिवारी ने दी छूट
वाराणसी। मांस कारोबारियों को अप्रैल तक पर्दा लगाकर मांस की बिक्री की छूट दी गई है। उन्हें यह रियायत रमजान के मद्देनजर दी गई है। हालांकि खुले में मांस की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा।
मांस व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सपा पार्षद दल के नेता अमरनाथ यादव के नेतृत्व में महापौर से मिला। इस दौरान रमजान को देखते हुए कार्रवाई न करने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी। इस पर महापौर ने अप्रैल तक का समय दिया। उसे बाद दुकानदारों को अपनी दुकानें मंदिरों से दो किलोमीटर के दायरे से बाहर ले जानी होंगी।
बनारस मेयर ने कहा कि पर्दा लगाकर ही मांस की बिक्री करें। खुले में मांस बिकता पाया गया तो कार्रवाई होगी। उन्होंने प्रभारी नगर आयुक्त राजीव कुमार राय को निर्देशित किया कि कहीं भी खुले में मांस की बिक्री न होने पाए। वहीं पर्दा लगाकर मांस की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई न करें।