*मिशन शक्ति 5 के तहत छात्रा तनु जायसवाल बनीं प्रतीकात्मक क्षेत्राधिकारी पिपरी, प्रेरणास्वरूप पुस्तक भेंट-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति अभियान – 5” के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु एक प्रेरणादायक पहल की गई।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना पिपरी अन्तर्गत ग्रीनलैंड स्कूल, खाड़ पाथर, में कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्रा तनु जायसवाल को “प्रतीकात्मक क्षेत्राधिकारी, पिपरी” के रूप में नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर छात्रा तनु जायसवाल ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय का भ्रमण कर पुलिस कार्यप्रणाली, प्रशासनिक अभिलेखों की प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था से जुड़ी बारीकियों की जानकारी प्राप्त की। उनके उत्साहवर्धन एवं प्रेरणा हेतु क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार द्वारा उन्हें “INDIA’S MOST FEARLESS” पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की गई।
यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान की उस मूल भावना को साकार करता है, जिसमें बालिकाओं एवं महिलाओं को नेतृत्व, आत्मबल और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया जाता है।















Leave a Reply