“जिला निर्वाचन अधिकारी ने फ्लाइंग स्क्वायड (उड़न दस्ता) टीम का गठन कर लोकसभा चुनाव की मॉनिटरिंग तेज कर दी आई”
मनी और वाइन कैच करेगी फ्लाइंग स्क्वायड टीम
कहते हैं न कि तुम डाल – डाल,तो मैं पात – पात।लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है।ऐसे में संभावित उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं।लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन भी संभावित उम्मीदवारों पर पैनी नजर रखने शुरू कर दिए हैं।ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने फ्लाइंग स्क्वायड (उड़न दस्ता) टीम का गठन कर लोकसभा चुनाव की मॉनिटरिंग तेज कर दिया है।
लोकसभा चुनाव में रुपए और शराब तथा अन्य सामानों को देकर, मतदाताओं को प्रलोभन देकर प्रभावित करने वालों पर जिला प्रशासन की सख्त पैनी निगाह रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि रुपए – पैसे,शराब एवं अन्य अनुचित सामग्रीयों का को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम (उड़नदस्ता) को गठित कर एक्टिव कर दिया गया है।
निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन क्षेत्र में गश्त कर,चुनाव में प्रलोभन देने वालों से कड़ाई से निपटते हुए,अवैध धनराशि एवं प्रतिबंधित सामानों को जब्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
फ्लाइंग स्क्वायड टीम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आठ – आठ घण्टे की विधानसभा के मुताबिक शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है।फर्स्ट शिफ्ट सुबह छः बजे से दोपहर दो बजे तक,सेकंड शिफ्ट दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक चलेगा।इसमें विभिन्न विभागों से एक – एक अभियंता,एक उप निरीक्षक,एक हेड कांस्टेबल तथा एक कांस्टेबल को लगाया गया है।फ्लाइंग स्क्वायड टीम वाहनों में निर्धारित मात्रा से अधिक या अवैध रूप से रुपए,शराब या अनुचित सामग्री ले जाने की जांच करेगी।किसी भी तरह की गड़बड़ी पर धनराशि के साथ अनुचित सामग्री को हर हाल में जब्त कर लिया जाएगा।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541
.महराजगंज 17/03/024.