Advertisement

आम के बाग में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की आशंका।

ब्यूरो चीफ राहुल कुमार

 कुंदरकी जिला मुरादाबाद।

आम के बाग में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की आशंका।


मुरादाबाद: जिला मुरादाबाद पुलिस द्वारा सभी कोशिशों के बाद भी अपराधों में कमी नहीं हो रही है। एक तरफ जहां पुलिस किसी एक घटना का खुलासा करती है तो वही दूसरी ओर बेखौफ अपराधी किसी न किसी जग ने अपराध की वारदात को अंजाम दे डालते हैं। बुधवार की सुबह जब कुंदरकी के लोग काम करने के लिए अपने खेतों की ओर निकले तब उन्हें खेत के पास आम के बाग में ही एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही कुंदरकी थाना प्रभारी जसपाल सिंह और सीओ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाकर घटनास्थल से सभी साक्ष्यों को एकत्र कर लिया गया।
पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए मौजूद ग्रामीणों से अपील की और जानकारी ली तब पता चला कि शव मोहल्ला कायस्थान निवासी यामीन उर्फ लाला के पुत्र अजीम का है। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है की तहरीर के आधार पर अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही पुलिस ने अपने स्तर से इस युवक की हत्या या आत्महत्या के मामले में पूछताछ के साथ-साथ जांच का काम भी शुरू कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो पाएगा। इतना ही नहीं तहरीर के आधार पर भी इस मामले में बारीकी से जांच की जाएगी। उधर अजीम की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। अजीम की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार के सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को शव के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला है। जिसको फिंगरप्रिंट यूनिट को सौंपते हुए तमंचे से साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए गए हैं।
घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजनों का कहना था कि मृतक अजीम घर के पास ही हेयर कटिंग की दुकान चलाता था। उसकी किसी से किसी तरह की कोई रंजिश भी नहीं थी।


उधर शव के पास तमंचा मिलने के बाद पुलिस कसमकस में पड़ी चुकी है। शव के पास तमंचा मिलना साफ दर्शा रहा है कि अजीम ने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीं दूसरी और पुलिस इस मौत के मामले में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रही है। पुलिस का यह भी मानना है कि किन्हीं लोगों ने अजीम की गोली मारकर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से तमंचा शव के पास फेंक दिया जिससे यह मान लिया जाए कि अजीम ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है।
इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो जाएगा की अजीम ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और इसके बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ पाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!