मामूली विवाद में सगे पट्टीदार ने चाचा सहित तीन लोगों को मारापीटा।
जौनपुर। आपको बतादे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया निवासी नफीस खाँ पुत्र अच्छन खां ने आरोप लगाया की शुक्रवार देर शाम घर में रोज़ा खोलने के लिए हाथ मुँह धुल रहे थे की हमारे भाई के बेटों द्वारा जबरदस्ती पानी का छीता की बात को लेकर गाली गलौच करने लगे इसी बीच बात इतनी बढ़ गई की हमारे सगे भाई के बेटे आरिफ़, शीबू, शहज़ादे, आकिब द्वारा मारने पीटने लगे। वही नफीस ने बताया जब बीच बचाओ में पत्नी रेशमा बानो व बेटी जैनब बानो आई तों उनको भी लाठी डंडे से मारा पीटा गया। घायल नफीस ने बताया की अकसर भाई के बेटे दबंग किस्म के है जो साथ भाई है हमारा कोई नहीं है दो बेटियां है इसीलिए अकेला पाकर अकसर गाली गलौच करते है और हमारे परिवार को मार कर घर पर कब्ज़ा करना चाहते है।
फिलहाल पुलिस को सूचना मिलते है घायलो का चिकित्सकी परीक्षण कराया और मारपीट में शामिल चारो युवक को हिरासत में लिया।
रिपोर्टर,फिरोज खान पठान