हसदेव के हीरो निभा रहे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका विकासखंड बम्हनीडीह के वॉलिंटियर बन रहे प्रेरणाश्रोत
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
जिला प्रशासन जांजगीर चांपा के तत्वाधान में चल रहे युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम के बम्हनीडीह ब्लॉक क्वार्डिनेटर तरुण कुमार एवं वालिंटियर हरीश बरेठ तथा अमन सोनी (पत्रकार) नें आपस में मिलकर चलाया जनसंपर्क अभियान इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पोंडी कला के कई नए सदस्यों ने कार्य में सहयोग किया जिनमें गजानंद कंवर, योगेश कंवर, कमल कंवर, सत्य प्रकाश कंवर, तथा आशा कंवर, शिवकुमारी कंवर, कामनी कंवर, पुष्पांजलि कंवर आदि कई लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया
इन्होंने आपस में मिलकर ग्राम पंचायत पोंडी कला के मुख्य चौक में बैठक का आयोजन किया जिसमें ब्लॉक कार्डिनेटर तरुण कुमार नें बताया की सभी सदस्य अपने गाँव के विकास लिए कुछ कार्य करें और बच्चों एवं वृद्धजनों की मदद करें साथ ही उन्होंने बताया की बच्चों को बताएं अपने लिए एक पढ़ाई का कोना और आज क्या सिखा इन दोनों बिंदुओं पर मुख्य ध्यान दें तथा पढ़ाई स्तर में भी अपने आप को बेहतर बनाने का प्रयास करें ब्लॉक कार्डिनेटर तरुण कुमार नें अगली समीक्षा बैठक दिनांक 20-03-2024 को आयोजन करने का निर्देश दिया साथ ही उस बैठक में गांव के पिछड़े लोगों से मुलाकात करने का निर्देश दिया आज का यह बैठक लगभग तीन घंटों तक चला जिसमें गांव के विकास संबंधी कार्य करने का निर्णय लिया।।