यूनिसेफ हसदेव के हीरो अमन सोनी द्वारा चलाया गया डायरिया पर जागरूकता अभियान
जिला जांजगीर चांपा विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी कला के आश्रित ग्राम पोंडी खुर्द में डायरिया के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला पोंडी खुर्द के सभी बच्चों को डायरिया के प्रति सचेत करते हुए लक्षण, बचाव के उपाय जैसे नियमित गर्म पानी पीना, प्रति घंटे के अंतराल पर साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोना, तथा बीच-बीच में ओ.आर.एस.घोल लेते रहना और लगातार दस्त होने पर मितानिन से संपर्क करने की सलाह दी गई उक्त जागरुकता कार्यक्रम में हसदेव के हीरो सक्रिय वाॅलिंटियर अमन सोनी तथा शा.प्रा.शाला पोंडी खुर्द के प्रधान पाठक हरि सिंह पैकरा सहित शिक्षक- शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।।।