5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के इस शुभ अवसर पर युवा साथियों ने किया वृक्षारोपण
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी कला के युवाओं द्वारा हाई स्कूल पोंडी कला के खेल मैदान में आज विश्व पर्यावरण के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें नीम,आम,अशोक,सिशमसहित अन्य बहुत सारे पेड़ लगाए गए इस वृक्षारोपण को सफल बनाने के लिए युवाओं ने अधिक संख्या में अपना योगदान दिया जिसमें से अमन सोनी(पत्रकार), गजानंद कंवर,सुरेंद्र कंवर, नरेंद्र कंवर, प्रताप कंवर तथा यश केंवट सहित अन्य युवा भारी संख्या में इस वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु शामिल हुए।।
युवाओं ने बताया की हम हर वर्ष की भाँति इस वर्ष नये स्थान हाई स्कूल मैदान पोंडी कला में आज वृक्षारोपण करने के लिए इकठ्ठा हुए हैं इस वर्ष पूर्व वर्षों से अधिक संख्या में पेड़ लगाए गए क्योंकि विगत वर्षों में पेड़ की कटाई भारी मात्रा में हुई है और इसी के कारण ही इस बार भीषण गर्मी झेलनी पड़ी है इसका कारण पेड़ की कटाई ही है लोग भारी संख्या में पेड़ तो काट देते हैं लेकिन एक पेड़ उसके बदले नहीं लगाते इसी कारण ही हमें इसका खराब परिणाम मिलता है साथ ही युवाओं ने ग्राम के अन्य बाकी लोगों से पेड़ लगाने के लिए निवेदन किया जिससे पर्यावरण सुरक्षित बना रहे।।