Advertisement

वाराणसी- काशी में अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिलाओं ने किया जमकर विरोध लोगो का गुस्सा फूटा – पुतले फुके बरसाईं चप्पलें, पुलिस से भिड़ी भिड़

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट

सत्यार्थ न्यूज़ वाराणसी

वाराणसी- काशी में अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिलाओं ने किया जमकर विरोध लोगो का गुस्सा फूटा – पुतले फुके बरसाईं चप्पलें, पुलिस से भिड़ी भिड़

वाराणसी – बनारस धर्म औऱ मोक्ष की नगरी में जनता का फूटा गुस्सा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर महिलाओं का आक्रोश थम नहीं रहा है। मंगलवार को करीब 200 महिलाओं ने शंकर सेना महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी के नेतृत्व में एक किमी लंबा जुलूस निकाला। इस दौरान महिलाओं ने कथावाचक के पुतले पर चप्पलें बरसाईं और जमीन पर पटककर पैरों से कुचला।पुलिस ने जब पुतला फूंकने से रोका तो महिलाओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों को महिलाओं से हाथ जोड़कर शांति की अपील करनी पड़ी।महिलाओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था – “अनिरुद्धाचार्य माफी मांगो”। महिलाओं का आरोप है कि कथावाचक ने अपने विवादित बयान से नारी समाज का अपमान किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

विवाद की जड़ एक वायरल वीडियो है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशन और विवाह को लेकर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विरोध बढ़ने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात अधूरी दिखाई गई और अगर किसी का दिल दुखा है तो वे क्षमा मांगते हैं।इधर, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बविता चौहान ने भी कथावाचक के बयान की कड़ी निंदा की और कहा – “यह बयान बेहद शर्मनाक है। इतनी कम उम्र में मिली शोहरत उन्हें संभाल नहीं पा रही है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!