Advertisement

वाराणसी वाराणसी -काशी में दिवाली सा नजारा, प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी तमाम तैयारियो के साथ किया गया रुट डाइवर्ट 

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट

सत्यार्थ न्यूज़ वाराणसी

वाराणसी वाराणसी -काशी में दिवाली सा नजारा, प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी तमाम तैयारियो के साथ किया गया रुट डाइवर्ट

वाराणसी एक बार फिर ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। यह उनका 52वां दौरा होगा। पीएम के स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों तक रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और होर्डिंग्स से काशी को विशेष रूप से संवारा जा रहा है। सुरक्षा इंतजाम इतने कड़े किए गए हैं कि शहर में हर कदम पर पुलिस और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।इससे पहले, 10 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी वाराणसी पहुंचेंगे और तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 15 आईपीएस, 50 गज़टेड ऑफिसर और करीब 5 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर पुलिस लाइन हेलीपैड तक सुरक्षा रिहर्सल भी की जा चुकी है।पीएम मोदी वाराणसी में करीब साढ़े तीन घंटे रुकेंगे, इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और वार्ता में शामिल होंगे।

काशी के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने को उत्सुक हैं और पूरा शहर दीपावली की तरह जगमगाता नजर आ रहा है।

वाराणसी में ट्रैफिक डायवर्जन: मॉरीशस PM नवीनचंद्र रामगुलाम का तीन दिवसीय दौरा आज से आज अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम 5 बजे तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई मंत्री उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेगा, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता होगी। पीएम रामगुलाम अपने प्रवास के दौरान गंगा आरती में शामिल होंगे और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे।सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।

इन रूट पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित

* शगुनहां तिराहा से एयरपोर्ट या शहर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।
* बाबतपुर चौकी से शहर की ओर वाहनों पर रोक, डायवर्जन बड़ागांव की ओर।
* हलुआ फ्लाईओवर पर आवागमन बंद रहेगा।
* वाजिदपुर, भेलखा मोड़, हरहुआ चौराहा सहित कई पॉइंट्स पर डायवर्जन लागू।
* कचहरी से सर्किट हाउस, भोजूबीर, गोलघर मार्ग पर वाहनों का संचालन बैन।
* होटल ताज के आस-पास नदेसर, इंडिया होटल, जेएचवी और कैंटोनमेंट की तरफ डायवर्जन तय।

प्रशासन ने अपील की है कि लोग डायवर्जन समय में अनावश्यक रूप से इन रूटों का इस्तेमाल न करें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!