“आदि कर्मयोगी अभियान” अंतर्गत मास्टर ट्रेनरों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ,
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 सितम्बर 2025/ जिले में “आदि कर्मयोगी अभियान” के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश रावटे एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के डिप्टी मैनेजर श्री मयूर गुप्ता रहे। श्री मयूर गुप्ता ने उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में कहा कि “आदि कर्मयोगी अभियान” का उद्देश्य शासकीय सेवकों को जनजातीय समाज तक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें मूल्य आधारित शिक्षा, अभिसरण के लाभ, सुरक्षित कार्य वातावरण और व्यवहारिक कार्यशैली पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि वे आगे चलकर अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचा सकें।
प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को अभियान की रूपरेखा, उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं फील्ड स्तर पर अपेक्षित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

आगामी सत्रों में ‘सेफ स्पेस’ का निर्माण, ध्यान व टीम वर्क, तथा जनजातीय समुदाय से संवाद कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, उपसंचालक पंचायत विभाग, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।


















Leave a Reply