(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
दुद्धी। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हिराचक गांव में कनहर नदी के समीप सोमवार की देर शाम टेंपो व बाइक की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। बताया जाता है कि खुशी 3 वर्ष पुत्री कमलेश, सुप्रिया 22 पत्नी कमलेश, कमलेश 27 पुत्र रामप्यारे निवासी पकरी बाइक से दुद्धी आ रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही टेंपो से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टेंपो सवार मिथिलेश 30 पुत्र दीनानाथ विश्वकर्मा निवासी जोरुखाड़ बुरी तरह से जख्मी हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से दुद्धी सीएचसी लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने खुशी के अलावा सभी तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
कनहर नदी के पास टैंपो बाइक की जोरदार टक्कर, तीन घायल रेफर


















Leave a Reply