Advertisement

बजरंगगढ थाना पुलिस की महत्‍वपूर्ण सफलता

बजरंगगढ थाना पुलिस की महत्‍वपूर्ण सफलता


थाना क्षेत्र से अपहृत एक नालाबिग लड़की राजस्‍थान से दस्‍तयाब कर अपहरणकर्ता किया गिरफ्तार
नाबालिग की दस्‍तयाबी पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से उदघोषित था 5000 का इनाम
(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)। पुलिस अधीक्षक गुना अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में महिलाओं एवं नाबालिगों पर घटित अपराधों में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए उनके अपराधियों पर सख्‍त कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्‍य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में जिले के बजरंगगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग लड़की को राजस्‍थान से दस्‍तयाब कर उसका अपहरणकर्ता आरोपी गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 21 अगस्‍त 2025 को बजरंगगढ़ थाने पर एक पिता द्वारा अपनी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को चन्द्रभान सिंह यादव निवासी मोतीपुरा चौकी थाना वापचा जिला बाँरा राजस्थान के द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी । जिस पर से आरोपी चन्द्रभान सिंह यादव के विरूद्ध बजरंगगढ़ थाने में अप.क्र. 107/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण की उपरोक्‍त घटना को गंभीरता से लेते हुये अपर्हता को जल्‍द से जल्‍द दस्तयाब कर उसके अपहरणर्ता आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु बजरंगगढ़ थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये, साथ ही अपहृता की दस्‍तयाबी हेतु 5000/-रूपये इनाम की भी उदघोषणा की गई । निर्देशानुसार बजरंगगढ़ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अपर्हता व आरोपी की पतारसी में सक्रियता से जुट गए और इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र संक्रिय किया साथ ही विभिन्‍न तकनीकी संसाधनों की मदद लेकर संभावित स्‍थान राजस्थान के बापचा थाना क्षेत्र के मोतीपुरा चौकी, खुरई, पीपलखेड़ी आदि गांवों में सघन दबिशें दी गईं, लेकिन उक्‍त स्‍थानों पर वह पुलिस को नहीं मिले । पुलिस द्वारा अपनी तलाश कार्यवाही जारी रखी गई, जिसके परिणाम स्‍वरूप गत् दिनांक 29 अगस्‍त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चन्द्रभान सिंह यादव प्रकरण की अपर्हता को साथ लेकर अपने घर वापचा आने वाला है । इस सूचना के मिलते ही बजरंगगढ़ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्‍काल बापचा के लिये रवाना हुए और लगातार तलाश के बाद अंतत: मोतीपुरा चौकी से अपर्हता को दस्‍तयाब कर लिया गया साथ ही उसके अपहरणकर्ता आरोपी चन्द्रभान सिंह यादव को भी दबोच लिया गया । जिन्‍हें थाने लाकर अपर्हता के कथन लेख कराये गये, जिसमें अपहृता ने बताया कि उसे चंदू उर्फ चंद्रभान सिंह यादव अपने साथ ले गया था और वह दोंनो मेंहदीपुर बालाजी, खाटूश्याम और खजराने वाले मंदिरो में दर्शन कर घूमते रहे । इसके बाद पुलिस द्वारा प्रकरण में धारा 87 बीएनएस इजाफा कर आरोपी चन्दू उर्फ चन्द्रभान सिंह यादव को गिरफ्तार किया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्‍त स्‍प्‍लेण्‍डर मोटर सायकिल क्रमांक RJ28 SZ 0503 को भी जप्‍त किया गया है ।
बजरंगगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण, प्रधान आरक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक मुकेश पाराशर, प्रधान आरक्षक अंजू तोमर, आरक्षक अभयराज रघुवंशी, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक भूपेन्द्र गुर्जर एवं महिला आरक्षक सपना रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा है ।-(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!