लुधियाना के शेरपुर चौक पर सेब से भरा ट्रक पलट गया।
लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा)

बीच सड़क पर पलटे ट्रक की वजह से वहां लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जाम में फंसे वाहनों को निकालने में जुटी हुई है
लुधियाना पंजाब में आज सुबह 5.30 बजे शेरपुर चौक पर सेब से भरा ट्रक पलट गया ।
वहां पर जा रहे राहगीरों ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को ट्रक में से बाहर निकाला गया और उने जान बचा लिया।
ट्रक ड्राइवर जावेद ने बताया कि वह श्री नगर से सेब लेकर मध्यप्रदेश में लेकर जा रहा था कि सुबह लुधियाना के शेरपुर चौक के पास 2 व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे उन में से एक व्यक्ति ने बिल्कुल ट्रक के सामने आ गया उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाया जो ट्रक अनबैलेंस हो गया और डायवर्ड से टकरा कर ट्रक पलट गया और ट्रक का पूरा नुकसान हो गया ।सेब सड़क पर फैल गया जिस से शेरपुर चौक पर काफी लंबा जाम लगाया ।

शेरपुर चौक पर पुलिस ने आकर जम खुलवाया और लोगों ने सड़क पर फैल सेब के पेटियों को साइड रखवाया और ड्राइवर की सहायता की।
ड्राइवर जावेद ने अपने मालिक को फोन कर के बताया। मालिक आकर अब दूसरे गाड़ी में सेब पलटी करवाया जाएंगा और ट्रक को एजेंसी में भेजा जायेगा।



















Leave a Reply