Advertisement

गुरेर गांव में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह जी ने फीता काटकर किया किसान बाजार का उद्घाटन

गुरेर गांव में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह जी ने फीता काटकर किया किसान बाजार का उद्घाटन

ब्यूरो चीफ राहुल कुमार 24 अगस्त 2025 स्थान गुरेर जिला मुरादाबाद।

मैनाठेर: थाना क्षेत्र के गुरेर गांव में असदपुर पुलिया रोड पर ईदगाह के पास एक विशाल किसान बाजार शनिवार को लगाया गया। जिसका शुभारंभ कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह जी ने फीता काटकर किया। शनिवार को गुरेर में लगे इस विशाल किसान बाजार में काफी लोगों की भीड़ जुटी रही। बड़ी दूर-दूर से किसान व्यापारी, सब्जी व्यापारी और पशु व्यापारी क्रेता और विक्रेताओं के रूप में आए। किसान बाजार में आवेश सट्टा का सभी सामान मौजूद था जिनकी लोगों ने खरीदारी भी की।
गुरेर के किसान बाजार में सभी तरह की सब्जियां उपलब्ध थी इसके साथ-साथ पकौड़ी जलेबी, नींबू शिकंजी की दुकानें भी भारी संख्या में लगी हुई थी।


कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह जी ने उद्घाटन के बाद सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह किसान बाजार ग्रामीण अंचल के किसानों और पशुपालकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। यहां आने से न सिर्फ किसानों को अच्छे दाम पर पशु मिलेंगे, बल्कि पशुपालन के क्षेत्र में भी प्रगति होगी। किसान बाजार में पशु खरीदने वाले किसानों के लिए कोई भी टैक्स या चिट्ठी के पैसे नहीं लिए जाएंगे। बाजार में पशुओं की खरीद फरोख्त के साथ-साथ लोगों के लिए सब्जियों का भी बड़ा बाजार लगाया गया है। जहां पर हरी सब्जियों की डॉन दुकानें सजी हुई हैं। लोग सुबह से ही सब्जियों और पशुओं की खरीदारी के लिए आने लगे।
गुरेर में लगे ईदगाह के पास किसान बाजार के संचालक बिन्यामीन ने कहा कि अब प्रत्येक शनिवार को गुरेर और असदपुर के बीच ईदगाह के पास किसान बाजार लगाया जाएगा। सभी दुकानदारों, व्यापारियों और सभी ग्राहकों का किसान बाजार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। किसान बाजार के संयोजक कल्लू प्रधान जी और बाबू हुसैन जी ने बताया कि यदि किसी पशु व्यापारी, सब्जी व्यापारी, फल व्यापारी या किसी अन्य को पैसों से संबंधित कोई समस्या आती है तो उसका हल किसान बाजार में ही किया जाएगा। इस सुविधा के लिए किसान बाजार में ही पैसे निकालने और डालने की प्रक्रिया को चालू किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी व्यापारी को हम कोई परेशानी का सामना नहीं करने देंगे।
किसान बाजार में वहीं दूसरी तरफ सभी किसानों, व्यापारियों, और ग्राहकों के लिए किसान बाजार के संचालक श्री बिन्यामीन जी ने लंगर की व्यवस्था भी करी। किसान बाजार में आए सभी लोगों को भरपेट खाना खिलाया।
पशु बाजार में सबसे महंगी भैंस एक लाख रुपए में बेची गई जिसके विक्रेता ने बताया कि यह भैंस 16 लीटर दूध देती है। वहीं पर भैंस खरीदने वाले महताब आलम ने बताया कि मैं यह भैंस ₹100000 में खरीदी है जो 16 लीटर दूध देती है और पशु बाजार में सबसे महंगी भैंस मैंने खरीदी है। पशु मेले में पशु व्यापारी हाजी जाबुल ने बताया कि मेरे पास एक भैंस है जो 17 18 लीटर दूध देती है और जिसकी कीमत 120000 रुपए है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भैंस लेता है तो हम उसके आधे पैसे रोक देंगे।


किसान बाजार में जहां एक तरफ फल और सब्जियों की दुकानें लगी हुई थी वहीं दूसरी ओर पशु बाजार में पशुओं के साथ-साथ बकरी और बकरों की भी खरीदारी की गई। किसान बाजार में मैनाठेर थाना प्रभारी श्री किरण पाल सिंह जी के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
किसान बाजार में संचालक बिन्यामीन, संयोजक कल्लू प्रधान और बाबू हुसैन, दिलशाद नेताजी, माजिद हुसैन सैफी जी, मोहम्मद अतीक जी, शाहिद मुंशी जी और काफी संख्या में ग्राहक भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!