बदायूँ
डीएम ने तहसील दातागंज के निरीक्षण में अनुपस्थित नाजिर का वेतन रोकने के दिए निर्देश
बदायूँ : 16 मार्च। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने तहसील दातागंज का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने भूलेख कक्ष, नजारत, संग्रह कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केंद्र(वीआरसी), राजस्व निरीक्षक कार्यालय, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय, चकबंदी कार्यालय, पूर्ति कार्यालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नाजिर तहसील के अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली बढ़ाने तथा टॉप 10 बकायदारों को सूचीबद्ध करते हुए उनका विवरण तहसील परिसर में प्रदर्शित करने के लिए भी कहा। संग्रह कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक की आरसी का संबंधित कार्यालय से मिलान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कर्मचारियों की सर्विस बुक अद्यतन रखने के निर्देश दिए। लेखपाल हेमराज की सर्विस बुक पूर्ण न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने तहसील परिसर में प्रकाश व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम में खुले कागजों व अभिलेखों की बाइंडिंग करने के निर्देश भी दिए तथा तहसील परिसर में लगाए गए अग्निशमन को संचालित करने के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण कराने व अग्निशमन यंत्रों की अंतिम तिथि को ध्यान में रखते समय-समय पर चेक करते हुए उसे अद्यतन रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान 5 साल से पुराने मुकदमें लंबित न हो इसके निर्देश दिए। भूलेख कंप्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खतौनी की नकल उसी दिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा यह भी निर्देश दिए कि निर्धारित शुल्क से अगर ज्यादा शुल्क लेने की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने चकबंदी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वहां फर्श खराब होने व पंखा ना होने आदि पर उसको ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही ग्रामों में कौन-कौन सी धाराएं लगी हुई है इसका एक चार्ट बनाकर प्रदर्शित करने के निर्देश भी चकबंदी विभाग के अधिकारियों को दिए।
पूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उनके संज्ञान में आया कि वर्तमान में तहसील क्षेत्र अंतर्गत 308 कोटेदारों की दुकानें हैं जिनमें से एक निलंबित है व 07 रिक्त हैं। उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को कोटेदारों को नियमित खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार दातागंज सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर सत्यम मिश्रा