देवीपाटन मंडलीय शिक्षक सम्मान के लिए केडीसी के तीन शिक्षक चयनित

बहराइच। शिक्षक सम्मान-2025 देने के लिए शाश्वत फाउंडेशन अहमदाबाद ने देवीपाटन मंडल के पांच शिक्षकों का चयन किया है। इनमें तीन शिक्षक किसान पीजी कॉलेज बहराइच के हैं। फाउंडेशन की चयन प्रक्रिया से जुड़े डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग की वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्मृति वर्मा, भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अनुपम प्रकाश और शिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। साथ ही महिला पीजी कॉलेज बहराइच की मध्यकालीन इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंकिता सिंह व एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा के कृषि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह को भी यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।इन शिक्षकों को यह सम्मान आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर किसान पीजी कॉलेज में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ एसपी सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा।
















Leave a Reply