Advertisement

यूरिया खाद की कमी को लेकर उत्तर प्रदेश के किसानों में फैला काफी आक्रोश और शासन प्रशासन की उड़ी चैन की नींद

यूरिया खाद की कमी को लेकर उत्तर प्रदेश के किसानों में फैला काफी आक्रोश और शासन प्रशासन की उड़ी चैन की नींद,

सत्यार्थ न्यूज़
संवाददाता – प्रेम नारायण शुक्ला, बहराइच ,उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में धान की फसल की सिंचाई व खाद छिड़काव का सही समय पहली टॉपरेसिंग जुलाई अंत तक दूसरी अगस्त अंत तक हो जानी चाहिए , किंतु विपक्ष की माने तो, इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार की शासन व प्रशासन की लापरवाही के कारण यूरिया खाद की क्रय
विक्रय में काफी कालाबाजारी हुई है,जिसे रोकने मेंउत्तर प्रदेश के अधिकारी व कर्मचारी गण हो रहे नाकाम,।

आक्रोशित किसानों के जोरदार संघर्ष करने पर शासन प्रशासन ने उठाए ठोस कदम,
जिससे कालाबाजारी का काफी खुला पोल , श्रावस्ती बाराबंकी उत्तर प्रदेश यमुनानगर हरियाणा एवं गोसाई गांव तहसील मिहीपुरवा रुपईडीहा बहराइच आदि कई जगहों पर छापामारी करने पर कामयाबी हासिल हुई। छापेमारी के दौरान मिली खाद कोअपने कब्जे में लेकर अधिकारीगण उचित रेट से किसानों में वितरित करवा दिया, और दुकानदारो के खिलाफ उचित कार्यवाही कर उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए,।
गोपनीय सूत्रों के मुताबिक बहराइच जिले में कई स्थानों पर ऑपरेशन जारी है , मजिस्ट्रेट महोदय ने बताया कि इसी हफ्ते के अंत तक सभी सरकारी व प्राइवेट दुकानो की कालाबाजारी की पोल खोलने के लिए एक टीम बनाई गई है ,जिसके द्वारा पकड़े जाने पर दुकानदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी और उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान, दिनांक 22 8.2025 , को माननीय विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा जी तहसील नानपारा के सक्षम अधिकारी तहसीलदार नानपारा अंबिका प्रसाद चौधरी एवं क्षेत्रीय थाना खैरी घाट के थाना अध्यक्ष राशिद अली के साथ काफी पुलिस बल को लेकर क्षेत्रीय खाद् कोऑपरेटिव समितियो का किया गया निरीक्षण, और निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के कई समितियो पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे वितरण में लापरवाही के कारण किसानों में देखने को मिला काफी आक्रोश ।

किंतु ब्लॉक शिवपुर में स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) शिवपुर, खंड विकास शिवपुर _बहराइच, पहुंचे वहां वर्तमान में खाद का वितरण हो रहा था, किसानों का काफी जमावड़ा लगा हुआ था।
माननीय विधायक जी वह मजिस्ट्रेट महोदय नानपारा के पहुंचते ही समिति का गोदाम चेक किया गया ,तत्पश्चात वितरण रजिस्टर से किसानों के आधार _खतौनी का मिलान किया गया, और उपस्थित किसानों से स्थिति का जायजा लिया गया ।
किसानों द्वारा समिति में तैनात कर्मचारी गण के द्वारा किए जा रहे खाद वितरण में काफी संतुष्टि जताते हुए प्रशंसा की गई।और उपस्थित किसानों ने विधायक जी से अग्रिम खाद की गाड़ी मंगवाने की मांग की, जिस पर विधायक नानपारा ने तत्काल बहराइच हेड ऑफिस से बातचीत करके 24 घंटे में 500 बोरी यूरिया उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। और समिति में आने वाले किसानों के प्रति सप्रेम अच्छा व्यवहार बरताव करते हुए खाद वितरण करने का कर्मचारियों को निर्देश दिया ।

किसानों द्वारा मजिस्ट्रेट नानपारा से समस्या के निदान पूछे जाने पर मजिस्ट्रेट नानपारा द्वारा बताया गया कि उपरोक्त चेकिंग के दौरान पकड़े गए दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्यवाही शेष ऑपरेशन जारी है गोपनीय सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि नानपारा मिहींपुरवा बाबागंज गायघाट रामपुर दौलतपुर गुड़गांव बलाई गांव बेगमपुर मटेरा बाजार महर्षि रायपुर बेहरा शिवपुर इमामगंज आज टारगेट में है ऑपरेशन के दौरान कालाबाजारी करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!