MCX सट्टे मैं ज्वेलर्स से 1.11 करोड़ का सोना हड़पा, मुरादाबाद में भाजपा नेता समेत तीन पर केस, सट्टे में रकम हार गया था ज्वेलर्स।
ब्यूरो चीफ राहुल कुमार 20 अगस्त 2025 स्थान व जिला मुरादाबाद।
मुरादाबाद में आईपीएल सट्टेबाजी के बड़े गिरोह के बाद अब MCX में सट्टेबाजी का गैंग भी सामने आया है। एमसीएक्स सट्टे में मोटी रकम हारने वाले एक ज्वेलर्स से1.11 करोड रुपए का सोना हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ज्वेलर्स के भाई ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों में से एक भाजपा नेता भी है।
आईपीएल की तर्ज पर एमसीएक्स में सट्टा लगवाने वाला गैंग सक्रिय है। पूरा खेल बेहद सिस्टमैटिक ढंग से खेला जा रहा है। इसका शिकार हुए सर्राफ कपिल रस्तोगी से गैंग ने अपनी रकम वसूलने के लिए1.23 किलोग्राम सोना करीब 1.11 करोड रुपए और 562 चांदी के सिक्के हड़प लिए। सोना नहीं देने पर गैंग ने ज्वेलर्स को मर्डर करने की धमकी भी दी।
कोतवाली के चौराहा गली निवासी ज्वेलर्स नीरज रस्तोगी ने कोतवाली में मुगलपुरा के मोहल्ला कानून गोयन निवासी दीपक रस्तोगी नागफनी के दीवान का बाजार निवासी अर्पित भटनागर उर्फ विभोर और कोतवाली के मंडी बांस मोहल्ला जी लाल स्ट्रीट निवासी रूपेश बंसल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह एफ आई आर शहर कोतवाली में दर्ज की गई है। आरोपियों में शामिल विभोर भटनागर भाजपा युवा मोर्चा का दीवान का बाजार मंडल का अध्यक्ष है।

नीरज रस्तोगी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह दीनदयाल नगर निवासी अपने भाई कपिल रस्तोगी के साथ मिलकर एनकेएस ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से सोने और चांदी के जेवर की दुकान चलाते हैं। नीरज ने कहा कि आरोपी एमसीएक्स में डब्बा ट्रेडिंग का गिरोह चलाते हैं। उन्होंने उनके भाई कपिल रस्तोगी को एमसीएक्स में सट्टा लगाकर फंसा लिया। जिसमें वह काफी मोटी रकम हार गया।

















Leave a Reply