Advertisement

बिजली का करंट कूलर में उतरने से महिला की हुई दर्दनाक मौत

जिला संवाददाता विमल गुप्ता यूपी

जनपद कानपुर देहात वार्ड 7

बिजली का करंट कूलर में उतरने से महिला की हुई दर्दनाक मौत

सत्यार्थ न्यूज कानपुर देहात विकासखंड अकबरपुर कस्बा रूरा बाजार वार्ड नंबर 7 निवासी उमा देवी पत्नी राजू सिंह उर्फ अजय कुशवाहा आज सुबह करीब 5 से 6:00 बजे के बीच अपने घर में झाड़ू पोछा का कर कर रही थी । कुलर मे अचानक करंट उतरने से महिला की मौत हो गई । लगभग 1 घंटे बाद जब उनके पति बाहर मॉर्निंग वार्क करके घर में प्रवेश किया तो अचानक पत्नी को मृत अवस्था में पाकर परिवार के सदस्यों को सूचना दी ।

परिवार में बड़ा पुत्र प्रांजल कुशवाहा दो बहन प्रियंका और नैंसी का रो रोकर है बुरा हाल व अन्य परिवार एवं पिता की चिक पुकार सुनकर परिवार में कोहराम मच गया । जब उन्हें रूरा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!