Advertisement

अम्बेडकर नगर राजपुर में कलयुगी बेटे ने एक लकड़ी की फंटी से पीट पीट कर अपनी सगी मां की कर दी निर्मम हत्या

जिला संवाददाता विमल गुप्ता यूपी
जनपद कानपुर देहात
राजपुर

अम्बेडकर नगर राजपुर में कलयुगी बेटे ने एक लकड़ी की फंटी से पीट पीट कर अपनी सगी मां की कर दी निर्मम हत्या

सत्यार्थ न्यूज कानपुर देहात। दिल दहला देने वाली ख़बर थाना राजपुर से कलयुगी बेटे नें माँ के रिश्ते को कलंकित कर बूढ़ी माँ की निर्मम हत्या कर दी l हत्या के बाद कलयुगी हत्यारा बेटा मौका पाकर फरार हो गया l घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुँचे क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी नें गहनता से जाँच पड़ताल की शुरू l मौके पर पहुँची फॉरेनसिक टीम नें जाँच के बाद नमूने भरे l आपको बताते चलें दरअसल पूरी घटना राजपुर थाना कस्बा के अम्बेडकर नगर की है l जहाँ पर दिनदहाड़े एक कलयुगी बेटे नें अपनी सगी माँ को लकड़ी की फंटी से मार मारकर निर्मम हत्या कर दी l घटना स्थल से मौका पाकर हत्यारा बेटा भागने मे सफल हो गया l घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें हत्यारोपी बेटे की तलाश मे खोजबीन शुरू कर दी l


बताते चले कि घटना के समय घर पर मौजूद मृतिका फरजाना (65) व पत्नी पीर अली की पुत्री रुकसाना बेगम नें बताया कि उसकी ससुराल जनपद जालौन के कोंच कस्बा मे है l कुछ दिन पहले वह अपने मायके राजपुर आई हुई थी l उसके चार भाई है जिसमे नासिर , अय्यूब , कय्यूम व यूनुस है जानकारी के मुताबिक आरोपित अय्यूब जो कि हत्या व लूट के मामले मे दस साल की सजा काट चका है । पिछले तीन वर्षों से घर मे ज़मानत पर आकर रह रहा था l जिसने शाम चार बजे माँ से पैसों की माँग की , आरोपित नशे व जुए का आदी है जिसने माँग पूरी न होने पर लकड़ी की फंटी से मार मारकर माँ की निर्मम हत्या कर दी है l आप सोचिए कि जिसने जन्म दिया उसी की एक क्रूर निर्दयी सगे बेटे अय्यूब ने अपनी ही मां की हत्या कर दी वो भी अपने नशे को पूरा करने के लिए बहुत ही वीभत्स हृदयविदारक घटना है । 10 साल हत्या और लूट की सजा भुगतने के बाद एक और हत्या वो भी अपनी सगी मां की सिर्फ पैसों के लिए अब इस अपराध की क्या सजा होनी चाहिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। ऐसे हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और ऐसी सजा दी जानी चाहिए जो इतिहास बन जाए। प्रशासन अय्यूब की कर रही तलाश।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!