राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर डबवाली पुलिस अलर्ट मोड पर:-एसपी डबवाली
रिपोर्टर इंद्रजीत कालावाली
जिला सिरसा

सार्वजनिक स्थानों पर डॉग स्क्वायड के साथ लगातार चेकिंग जारी
शहर कालावाली में हर वर्ष की भांति इस बार भी पुलिस जिला डबवाली में 79 वां राष्ट्रीय पर्व- स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2025 को बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है । क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है । सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चेक किया जा रहा है । सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने भीड़ भाड़ इलाकों में गस्त पड़ताल करने के निर्देश जारी किए इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए । इसके साथ ही सभी थाना द्वारा भी इलाको होटल, धर्मशालाओं व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को बारीकी से चेक किया जा रहा है ।

रिटेल दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि नया/पुराना मोबाइल बेचने/खरीदने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण (नाम, पता, फोन नम्बर) व पहचान सम्बन्धित दस्तावेज रिकॉर्ड में रखेंगे । पुराने वाहन मोटरसाइकिल/कार बेचने वाले डीलर प्रत्येक ग्राहक के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें और उसी को ही वाहन बेचे जिसके पास खुद की ओरिजिनल आईडी और सही पता हो । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय गतिविधि उत्पन्न ना हों ।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति का बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे । और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें । ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके । यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।


















Leave a Reply