थाना बासौदा शहर पुलिस ने 24 घंटे में किया नकबजनी का खुलासा – दो आरोपी गिरफ्तार
गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

किराये के कमरे से चोरी गया ₹70,000 का मशरूका बरामद
मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्य से मिली सफलता, चोरी का पूरा सामान किया गया ज़प्त
गंज बासौदा में दिनांक 06.08.2025 को फरियादी अरुण अहिरवार पिता मुन्नालाल अहिरवार, उम्र 26 वर्ष, निवासी रविदास कॉलोनी, बासौदा ने थाना गंजबासौदा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 05.08.2025 को शाम लगभग 6:00 बजे उसके किराये का कमरा, जैसवाल साहब का मकान, वार्ड क्रमांक 10, गौशाला बासौदा का ताला अज्ञात चोरों द्वारा तोड़कर अंदर रखा घरेलू सामान चोरी कर लिया गया। चोरी गए सामान में गैस चूल्हा, गैस टंकी, कुलर, गैस भट्टी, बर्तन, कैरेट, तगाड़ी, टप आदि घरेलू उपयोग की वस्तुएं थीं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत ₹70,000 बताई गई। रिपोर्ट पर थाना गंजबासौदा शहर द्वारा अपराध क्रमांक 565/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही:
इस सम्पूर्ण कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गंजबासौदा सुश्री शिखा भलावी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वेदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त नकबजनी के प्रकरण का सफल खुलासा किया गया।
पुलिस कार्यवाही:
प्रकरण की विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण, साक्ष्य संकलन एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को स्वीकार करते हुए चोरी किया गया समस्त सामान उजागर किया, जिसे बाद में पुलिस द्वारा बरामद किया गया। तत्पश्चात आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
बरामदगी का विवरण:
पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी गया लगभग ₹70,000 का सामान बरामद किया गया, जिसमें गैस का तीन वर्नर वाला चूल्हा, दो गैस टंकियाँ (इंडियन गैस कंपनी), छोटा कुलर, गैस भट्टी, स्टील के बर्तन, दो हाठ ठैला की कमानी, लकड़ी की पेटी, लोहे के एंगल, सब्बल, तबेला के ढक्कन, बड़े चम्मचे, पीतल का बड़ा दीपक, पानी का कैंपर, फल रखने की 12 प्लास्टिक कैरेट, तीन प्लास्टिक की तगाड़ियाँ, तीन एल्युमिनियम कैरेट, दो कूलर के बड़े टप एवं अन्य घरेलू सामग्री सम्मिलित है।
गिरफ्तार आरोपीगण:
रितिक पिता रमेश खटीक, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, सिंधी कॉलोनी, बासौदा।
अभिषेक पिता हरलाल अहिरवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, सिंधी कॉलोनी, बासौदा।
प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारीगण:
निरीक्षक श्री संजय वेदिया
सउनि श्री रतिराम राठौर
आरक्षक अरुण छारी, अभिषेक शुक्ला, अजय यादव, राहुल सरवैया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गंजबासौदा पुलिस द्वारा तत्परता से की गई इस कार्यवाही से आमजन में सुरक्षा की भावना को बल मिला है एवं क्षेत्र में अपराधियों में भय का वातावरण निर्मित हुआ है।















Leave a Reply