Advertisement

उदयपुर रोड पर हुआ बड़ा सड़क हादसा। गड्ढों ने ली एक युवक की जान

गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

उदयपुर रोड पर हुआ बड़ा सड़क हादसा। गड्ढों ने ली एक युवक की जान


गंजबासौदा के बरेठ स्थित रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर सोमवार दोपहर के समय एक दर्दनाक हादसा हो गया गड्ढों की वजह से अनियंत्रित हुई बाइक ब्रिज की दीवार से टकरा गई, जिससे उस पर सवार दो युवक नीचे गिर पड़े। जिसमें,एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी
जिम्मेदार कौन
लापरवाही का कारण:

फ्लाईओवर पर लंबे समय से गड्ढों की भरमार है। कई बार स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन को चेताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब ये गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है। यदि समय रहते गड्ढों की मरम्मत कर दी जाती, तो यह जान बच सकती थी।
ग्रामीणों और नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत फ्लाईओवर की मरम्मत एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!