एक ही रात में दो जगह चोरी होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जाताजुआ में बिते रात्रि को संजय यादव पुत्र स्वर्गीय बालकृष्ण यादव के दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर का बैटरी चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया जब सुबह उठकर ट्रैक्टर मालिक के द्वारा देखा गया तो ट्रैक्टर में लगे बैटरी नहीं दिखा आनन फानन में संजय यादव के द्वारा कुछ लोगों से बताया गया कि मेरा बैटरी गायब है इस बीच एक मामला और आ गया जो ग्राम पंचायत बोम डीलर चौराहा अलाउद्दीन जो गुमटी में पान दुकान के साथ-साथ रोजमर्रा का सामान बेचने का काम करते थे उनका भी गुमटी का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा लगभग काफी सामान चोरी कर लिया गया अलाउद्दीन के द्वारा बताया गया कि लगभग₹20000 का सामान चोरी हुआ है नगद लगभग ₹500 इस तरह के चोरी होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है इससे पहले भी एक ही दिन में कई ट्रैक्टर का बैटरी चोरी हुआ था जिसमें चोरों का चेहरा आज तक सामने नहीं आ पाया इससे उनका हौसला और बढ़ता जा रहा है और क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है अगर इसी तरह से चोरी होता रहा तथा चोर नहीं पकड़े गए तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा घटना होने की प्रबल संभावना दिख रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि अगर चोर नहीं पकड़े गए तो भविष्य में किसी का घर, गोमटी, गाड़ी ,सुरक्षित नहीं रहेगा। ग्रामीणों का मांग है कि तत्काल चोरों का पर्दाफाश हो ताकि चोरी पर अंकुश लग सके। मौके पर मौजूद संजय कुमार यादव, अलाउद्दीन, गोपाल दास पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, रशीद खान, सुरेंद्र यादव, हीरालाल, अजय कुमार, सचिन कुमार, कामता प्रसाद, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।















Leave a Reply