पशु तस्करों का हौसला बुलंद पशु से भरी गाड़ीयां भर रही फर्राटे
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

रायपुर पुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पशु तस्करों का हौसला बुलंद हो गया है और बिना रोक टोक के भर रही है फर्राटे कानून का कोई भय नहीं
आप को बता दें कि पशु तस्करों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई कि जा रही है उसके बावजूद भी पशु तस्करों को कोई भय नहीं लग रहा कल शाम लगभग 8.30 मिनट शाम को पन्नूगंज के तरफ से तिन से चार गाड़ियां पशुओं को लेकर वैनी मार्केट से सोहदवल रोड़ के तरफ बड़ी ही आसानी के साथ चली गई प्रत्यक्षदर्शी यो का मानना है कि चार दिन से लगातार सुबह चार बजे के करीब और शाम के समय गाड़ी पार हो रही है जिसको टोकने वाला कोई नहीं है कुछ दिन पहले लगातार कार्रवाई वाई से पशु तस्करी करने वालों में कुछ कमी आई थी लेकिन इस समय जोरों पर तस्करी हो रही है प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा कि किसके इशारे पर कार्य पुनह जोर पकड़ने लगा इसके पिछे किसका हाथ हो सकता है इस कि जांच कराई जाए।
तेज रफ्तार पशु तस्करों की गाड़ियों के धक्के से कई लोगों की जान भी जा चुकी है रोड पर सुबह शाम टहलने वाले लोगों को पशु तस्करों की गाड़ियों से ज्यादा खतरा होता है बेखौफ पशु तस्कर तश्करी का कार्य किसके इसारे पर कर रहे हैं कौन है इनका मास्टर माइंड इतनी बड़ी सुरक्षा व्यस्था पुलिस थाने चौकियों के बावजूद कैसे पशु तस्कर तश्करी करने में सफल हो रहे है ये बड़ा सवाल है क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से पशु तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और हो रहे पशु तश्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की है।















Leave a Reply