रिपोर्टर राहुल कुमार
पाकवड़ा जिला मुरादाबाद।
युवक ने पुलिसकर्मी पर लगाया₹5000 मांगने का आरोप, रुपए नहीं देने पर पुलिसकर्मी ने युवक को किया शारीरिक रूप से प्रताड़ित,

मुरादाबाद: पाकवड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर कला निवासी जितेंद्र ने पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद को एक लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पाक बड़ा थाना क्षेत्र की रतनपुर ग्रोथ सेंटर की चौकी में तैनात पुलिसकर्मी अनुराग यादव ने मेरे पारिवारिक मामले में उठाकर चौकी ले जाकर मुझे लात घुसो से बुरी तरह मारा है और कहता है की या तो मुझे ₹5000 दे नहीं तो तुझे इसी प्रकार मारूंगा और मुझे गंदी-गंदी गालियां भी देता है मेरे साथ अभद्र व्यवहार करता है।
जानकारी के अनुसार रतनपुर कला निवासी जितेंद्र ने श्रीमती अखिलेश पुत्री सेवक निवासी रतनपुर कला के साथ प्रेम विवाह किया था जो उपनिबंधक द्वितीय मुरादाबाद के यहां रजिस्टर्ड कराया था। जितेंद्र का कहना है कि किसी बात को लेकर हम दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया इसके संबंध में मेरी पत्नी अखिलेश ने रतनपुर कला विरोध केंद्र की चौकी में मेरे खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया था। शिकायती पत्र पुलिस कांस्टेबल अनुराग यादव के पास था जो मुझे बार-बार पुलिस चौकी ले जाकर लात घुसो से मारता है और मुझे गंदी गंदी मां बहन की गालियां भी देता है मेरे साथ अभद्र व्यवहार करता है और कहता है की या तो मुझे ₹5000 रिश्वत के तौर पर दे नहीं तो तुझे बार-बार चौकी लाकर ऐसे ही मारता रहूंगा। रतनपुर कला निवासी युवक जितेंद्र ने पुलिस उप महा निरीक्षक मुरादाबाद से न्याय की गुहार लगाई है और रतनपुर पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल अनुराग यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।















Leave a Reply