रिपोर्टर राहुल कुमार
गांगन जिला मुरादाबाद।
कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर मैनाठेर थाना प्रभारी ने किया रूट मार्च, बाधा बने अतिक्रमण को भी हटवाया।

बिलारी: सावन का महीना चल रहा है बम भोले बम भोले के जयकारों के साथ सड़के गूंज रही हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेकर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं जिससे कि उनकी सुरक्षा और मजबूत हो सके।
इसी के चलते मैनाठेर थाना प्रभारी श्री किरण पाल सिंह जी और उनके साथ आई पुरी पुलिस टीम ने महमूदपुर माफी डिंगरपुर जटपुरा और गांगन के साथ-साथ नानपुर स्थित राधा गोविंद डिग्री कॉलेज पर जाकर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। मैनाठेर थाना प्रभारी श्री किरण पाल सिंह जी ने सड़कों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को भी हटवाया जिससे कि कावड़ यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उनके इस कार्य को देखकर सभी क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।


















Leave a Reply