रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जिला – मंदसौर
-रतलाम मंदसौर जिले की सीमा क्षेत्र भावगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नांदवेल और मावता के बीच हुआ भीषण सड़क हादसा।
मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नांदवेल और मावता के बीच रतलाम जिले की सीमा पर आज दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें नांदवेल निवासी लाला जो लाईनमैन का लड़का बताया जा रहा है। जिसका सर धड़ से अलग हो गया है। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार हादसा हार्वेस्टर व बाइक सवार के बीच हुआ, जिसमें बाइक सवार लाला की गर्दन कटकर दूर चली गई, वहीं बाइक पर पीछे बैठे हुए व्यक्ति लोकेंद्र सिंह राठौड़ के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। एवं गाड़ी भी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें पूरी गलती हार्वेस्टर वाले की बताई जा रही है।कि ये लोग पूरा रोड़ कवर करके एवं डी,जे,कि फूल आवाज में रोड़ पर चलते हैं। आगे पिछे वालों की तो सूनते ही नहीं है।ईस वजह से एसे गंभीर हादसे होते हैं।
सत्यार्थ न्यूज से देवेंद्र पंडियार