रिपोर्टर नाजिम अली
थाना मैनाठेर क्षेत्र में चोरों का आतंक नकब लगाकर लकड़ी कारीगर के घर चोरी सोना चांदी नकदी सहित लाखों की चोरी
अंदर से दरवाजा बंद कर घटना को दिया अंजाम

मैनाठेर। शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मैनाठेर निवासी कासिम के घर में नकब लगाकर सोना चांदी के आभूषण और पचास हजार की नकदी चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए। इस बात की जानकारी पीड़ित को रविवार की सुबह समय करीब छः बजे हुई जब पड़ोस के लोगों ने आकर बताया कि उसके घर में चोरों ने नकव लगाकर चोरी कर ली है। यह सुनकर कासिम और परिवार के होस उड़ गए। कासिम ने बताया कि जब कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया गया था । और जंगल की तरफ से उसके कमरे में घुस गए।

पीड़ित ने बताया कि अलमारी में रखे पचास हजार रुपए और सोना चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए । घर में रखे नए कपड़े भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। क्षेत्र में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस महीने क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है। जिसका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग सका है ।


















Leave a Reply