Advertisement

नशे से दूरी है जरूरी” – कटनी में जन-जागरूकता अभियान का शानदार आगाज

नशे से दूरी है जरूरी” – कटनी में जन-जागरूकता अभियान का शानदार आगाज

हरिशंकर पाराशर संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़

कटनी, 15 जुलाई 2025: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश पर 15 से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में “नशे से दूरी है जरूरी” थीम पर विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू हुआ है। इस पहल का लक्ष्य युवाओं को नशे की लत से बचाना, समाज को इसके हानिकारक प्रभावों से जागरूक करना और सामूहिक सहभागिता से नशामुक्त समाज की नींव रखना है।

जिले में इस अभियान का भव्य शुभारंभ मंगलवार, 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे थाना कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा विशाल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

### *रैली में उत्साहपूर्ण सहभागिता*
रैली में एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स, स्कूली छात्र-छात्राएँ, शिक्षक, समाजसेवी संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएँ और पुलिस बल ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली थाना कोतवाली से शुरू होकर थाना तिराहा, सुभाष चौक, हनुमान मंदिर, बरही नाका, खिरहनी चौकी, घंटाघर, शेर चौक, गर्ग चौराहा और झंडा बाजार होते हुए मिशन चौक पर सम्पन्न हुई।

नशा विरोधी नारों, आकर्षक बैनरों और पोस्टरों के जरिए जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। रैली के समापन पर मिशन चौक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने एनसीसी, स्काउट्स, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों और आम नागरिकों को नशा न करने की शपथ दिलाई।

### *15 से 30 जुलाई तक विविध आयोजन*
अभियान के तहत जिले के स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर निबंध, स्लोगन, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। विशेषज्ञों द्वारा नशे के दुष्प्रभाव, बचाव और पुनर्वास पर चर्चा सत्र और मार्गदर्शन कार्यक्रम होंगे। सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक और पंपलेट वितरण जैसे माध्यमों से जागरूकता फैलाई जाएगी।

### *पुलिस की अपील*
कटनी पुलिस ने सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि सामूहिक प्रयासों से नशामुक्त समाज का निर्माण संभव है।

रैली के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, प्रोविजनल डीएसपी शिवा पाठक, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित विभिन्न थाना/चौकी प्रभारी और पुलिस बल मौजूद रहे।

*नशामुक्त समाज के लिए कटनी पुलिस के साथ कदम मिलाएँ, एक स्वस्थ और सशक्त भविष्य का निर्माण करें!*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!