सत्यार्थ न्यूज़
, रिपोर्टर- विकास कुमार,
राज्य- उत्तर प्रदेश, जिला-हापुड़,
दिनांक- 15/03/2024
, समय 10:00 बजे, –
अयोध्या धाम दर्शन के लिए लोकसभा के 9 प्रत्याशी श्रीमान तंवर सिंह तंवर जी ने दो बस निजी खर्चे से भेजी……
आज माननीय पूर्व सांसद व भाजपा प्रत्यााशी चौधरी कंवर सिंह तंवर जी के गढमुक्तेश्वर विधानसभा स्थित चौधरी कंवर सिंह तंवर सेवा केंद्र सिखैडा हापुड से लोकसभा अमरोहा वासियों को अयोध्या धाम श्री राम मन्दिर दर्शन के लिए निजि खर्च से निशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए श्रीराम मन्दिर के दर्शन हेतू आज भगवाध्वज दिखाकर दो बसों को रवाना किया गया, जिससे ग्रामवासियों में अत्यन्त खुशी का माहौल है। इस अवसर श्री राजीव सिरोही जी जिला महामंत्री, श्री राजेश अधाना जी मण्डल अध्यक्ष गढ देहात, श्री राजीव शर्मा जी मण्डल अध्यक्ष सिम्भावली, श्री दीपक प्रधान जी, श्री प्रमोद कुमार जी, श्री राहुल कुमार जी, श्री परमजीत सिंह महामंत्री पिछडा मोर्चा, श्री जगत सिंह नेता जी, श्री भिखारी लाल तंवर जी, श्री तारा चन्द मुकददम आदि भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
















Leave a Reply