Advertisement

देर रात पेप्सी के गोदाम पर चोरी। लूटा हजारों नगद कैश।

रिपोर्टर नाजिम अली

देर रात पेप्सी के गोदाम पर चोरी। लूटा हजारों नगद कैश।

मैनाठेर।मुरादाबाद सम्भल हाइवे पर मसेबी ओर ललबारा के अड्डे पर देर रात अज्ञात चोरों ने पेप्सी के गोदाम का शटर तोड़कर गोदाम में रखे 95 हजार रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गए। डींगरपुर पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई। पहले गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को डंडे की मदद से तोड़ दिया गया । जिसमें एक चोर गोदाम में चोरी करता देखा जा रहा है। गोदाम के मालिक उवैस ने घटना की शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र लगातार चोरी वारदात हो रही है। हर रोज कोई न कोई घटना सामने आ रही है । चलते हुए हाइवे पर गोदाम का शटर तोड़ लिया गया । जबकि थाना मैनाठेर की पुलिस लगातार रात को। गश्त करती रहती है ।

किसी को भी वारदात की भनक न लगी । चोर आसानी चोरी कर फरार हो गए । सारी सुरक्षा व्यवस्थाएं धारी रह गई । ये कोई एक घटना नहीं । दर्जनों घटनाएं इलाके में हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी घटना का खुलासा नहीं हो सका ।और न ही चोरियां होना बंद हो रही ऐसा लगता अपराधियों को न कोई डर है और न कोई खौफ कानून व्यवस्था सुस्त पड़ी है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!