थाना मैनाठेर क्षेत्र में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम,सात ट्यूबबेल से चोरी कर ले गए हजारों का सामान
रिपोर्टर नाजिम अली

बिलारी:मैनाठेर थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्रामीण और किसान लगातार हो रही चोरियों से परेशान हैं । और पुलिस प्रशाशन के प्रति भारी आक्रोश है। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सख्त आदेश हैं – कि किसी भी किसी भी प्रकार की कहीं कोई वारदात न हो ।क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से सभी आक्रोश में हैं।

जानकारी के अनुसार मैनाठेर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर सहित सूरजपुर कल्याण में चोरों ने सात ट्यूबबेलों को निशाना बनाया। चोरों ने गरीब किसानों के ट्यूबवेलों से स्टार्टर,केबिल और पाइप लाइन चोरी किए हैं । किसानों में भारी गुस्सा और आक्रोश है। सुंदरपुर निवासी ब्रजमोहन एडवोकेट पुत्र शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार की रात चोरों ने सात ट्यूबबेलो को निशाना बनाते हुए सात स्टार्टर केबिल और पाइप लाइन चोरी कर ले गए हैं। सुबह जब खेत पर जाकर देखा तो शटर के ताले टूटे हुए है

और ट्यूबबेल से सारा समान गायब है।उन्होंने बताया कि मोनू पुत्र दिनेश ,अमृत गिरी , और गुनगुन ने बताया कि हम छोटे गरीब किसान हैं किसी तरह हमने कर्जापानी करके ट्यूबबेल लगाए हैं लेकिन आए दिन शातिर चोर स्टार्टर केबिल चोरी कर ले जाते हैं ।कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशाशन ने कोई सुध नहीं ली ।सभी ग्रामीण और किसान परेशान हैं । पीड़ितों ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।


















Leave a Reply