Advertisement

फगवाड़ा-पंजाब के जिला कपूरथला की फगवाड़ा पुलिस को मिली फिर बड़ी सफलता, मुजरिमों को 12 पिस्टल, 48 रोंध और 9 लाख 82 हज़ार 700 रूपए की नगद भारतीय करेंसी क़े साथ किया गिरफ्तार

http://satyarath.com/

पंजाब के जिला कपूरथला की फगवाड़ा पुलिस को मिली फिर बड़ी सफलता, मुजरिमों को 12 पिस्टल, 48 रोंध और 9 लाख 82 हज़ार 700 रूपए की नगद भारतीय करेंसी क़े साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्टर
तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा / पंजाब

श्रीमती वतसला गुप्ता आईपी एस सीनियर पुलिस कप्तान कपूरथला क़े दिशा निर्देश तहत गलत अनसरो के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत जिला कपूरथला पुलिस को बड़ी सफलता मिली,जिनकी टीम श्रीमती रूपिंदर कौर भट्टी पीपीएस पुलिस कप्तान सबडिवीजन फगवाड़ा,श्री जसप्रीत सिंह पीपीएस उप पुलिस कप्तान सबडिवीजन फगवाड़ा एस आई बिसमन सिंह इंचार्ज सीआईए स्टाफ फगवाड़ा की ओर से अपनी गैंग चला रहे सुखवंत सिंह उर्फ सूखा को साथियों समेत गिरफ्तार कर उनके पास 12 पिस्टल, 48 रोन्द बरामद कर उनकी गैंग की ओर से वारदातों को अंजाम देने की कोशिश को रोका गया, पकड़े गए सभी दोषी पंजाब के अलग-अलग जिलों से संबंधित है, पकड़े गए दोषियों में से दो दोषी जिला फिरोजपुर,एक दोषी करतारपुर जिला जालंधर, दो दोषी थाना बेहराम जिला एस बी एस नगर, और एक दोषी जिला अमृतसर का है, यह सभी दोषी अपना ही गैंग चला रहे थे और लूट पाट जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे, सभी आरोपियों को अलग-अलग मामले तहत गिरफ्तार किया गया, इनमें से तीन दोषियों को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछ ताश के दौरान बाकी दोषियों को भी गिरफ्तार किया गया, दो दोषियों को हड़ियाबाद फगवाड़ा में एक मनी चेंजर की दुकान में लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया, जिनसे 2700 रुपए की नगद भारतीय करेंसी, एक मोटरसाइकिल,दो मोबाइल फोन, एक पिस्टल और एक दातर बरामद किया गया, इसके इलावा एक दोषी को हवेली पुल के पास नाकाबंदी दौरान भारतीय करेंसी 9 लाख 80 हज़ार की नगदी और एक स्विफ्ट गाड़ी समेत गिरफ्तार किया गया, जिसकी गाड़ी की तलाशी के दौरान एक पिस्टल,15 जिन्दा रोन्द और दो पासपोर्ट भी बरामद किए गए,यह सब जानकारी श्रीमती वत्सला गुप्ता एसएसपी कपूरथला ने प्रेस वार्ता कर सांझी की

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!