गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
शहर बासौदा पुलिस की : सट्टा पर कार्यवाही एक आरोपी गिरफ्तार

गंजबासौदाआज नगर में पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के निर्देशन में जुआ, सट्टा, शराब एवं नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर निरीक्षक संजय वैदिया के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई की गई
पुरानी गल्ला मंडी त्यौंदा रोड पर सट्टा खिलाते हुए आरोपी 01. खिलान सिंह अहिरवार पिता कडोरीलाल अहिरवार उम्र 49 साल नि. लाल पठार बासौदा को रंगे हाथों सट्टा अंक लिखते हुए पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी के कब्जे से सामग्री जप्त की गई:
₹2200/- नगद
एक लीड पेन
छः सट्टा अंक लिखी पर्ची
उक्त कार्यवाही में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही
















Leave a Reply