रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
लखनऊ , अखिल भारत हिन्दू महासभा की किन्नर प्रकोष्ठ हिन्दू किन्नर सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डन किन्नर का लखनऊ में सम्मान किया गया । उनका सम्मान हिन्दू गौरक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राजावत ने किया ।भानु प्रताप सिंह राजावत ने गुड्डन किन्नर को समृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल भी उपस्थित रहे । यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में दी ।बी०एन०तिवारी ने बताया कि भानु प्रताप सिंह राजावत ने इस अवसर पर कहा कि गुड्डन किन्नर हमेशा समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभाती रही है । उनके इस आचरण एवं सेवा भाव के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा निरंतर सशक्त हो रही है । गौरक्षा , राष्ट्र रक्षा और धर्म रक्षा में हिन्दू महासभा की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जोधपुर में 17 और 18 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में शामिल होने जोधपुर जा रहे हैं ।
गुड्डन किन्नर ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू गौराक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राजावत के हाथों सम्मानित होकर वो स्वयं को गौरवशाली समझ रही हैं । उन्होंने हिन्दू महासभा की विचारधारा और नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।