जर्जर मकान का हिस्सा ढहा, नाश्ते की दुकान बंद होने से बची जान, नगर निगम की लापरवाही पर सवाल
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी: बुधवार सुबह विश्वकर्मा पार्क के नजदीक एक जर्जर मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक ढह गया। यह मकान मुख्य सड़क और तिराहे पर स्थित है, जहां नीचे एक नाश्ते की दुकान संचालित होती है। सौभाग्य से घटना के समय दुकान बंद थी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और स्थानीय लोग भयभीत हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह मकान लंबे समय से जर्जर हालत में है। नगर निगम ने इसे लेकर पहले भी तीन से चार बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान की स्थिति इतनी खराब है कि यह आसपास की बस्तियों के लिए भी खतरा बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे और नगर निगम के साथ-साथ मध्य प्रदेश विद्युत मंडल (एमपीईबी) को स्थिति से अवगत कराया। पार्षद ने बताया कि यह मकान अब पूरी तरह से खतरनाक हो चुका है और इसके गिरने से बड़ा नुकसान हो सकता है।
गौरतलब है कि निगमायुक्त निलेश दुबे ने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए जर्जर भवनों की पहचान और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, नगर निगम के संबंधित विभाग की लापरवाही और कार्रवाई में देरी अब लोगों की जान के लिए जोखिम बन रही है।
क्षेत्र के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम से मांग की है कि इस जर्जर मकान को तत्काल ढहाकर क्षेत्र को सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।
इस घटना ने एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होने से ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं।

















Leave a Reply