Advertisement

“कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

“कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

-आगामी 12 अगस्त 2025 को पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन-

पलवल, 08 जुलाई
कृष्ण कुमार छाबड़ा

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया की कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं कल्पनाशीलता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय पहल है। उन्होंने जिला के अध्यापकों से आह्वान किया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रथम श्रेणी (6 से 10 वर्ष आयु वर्ग) की है जिसका विषय स्टोरी टेलिंग पर आधारित पेंटिंग रहेगा व द्वितीय श्रेणी (11 से 16 वर्ष आयु वर्ग) का है जिसका विषय माई विजन पर आधारित पेंटिंग रहेगा। यह आयोजन आगामी 12 अगस्त को सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन, पंचकूला में होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 7100, दूसरा 5100 व तृतीय 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन-पत्र के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी हेतु विभाग की ईमेल आईडी artandculturalafairshry@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2793971, 2793987 पर संपर्क किया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!