Advertisement

डुमरी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने राजयोग इसरी-बाजार मे मनाया शिव जयंती समारोह

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने राजयोग इसरी-बाजार मे मनाया शिव जयंती समारोह

डुमरी:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की

राजयोग केन्द्र इसरीबाजार में शुक्रवार को 88वां शिव जयंती महोत्सव मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में
राजयोग केंद्र धनबाद के मुख्य संचालिका राजयोगिनी अन्नु दीदी,बीके योगेश्वर भाई,बीके उषा बहन आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार,डॉ रामजी प्रसाद मुखिया जागेश्वर यादव आदि
ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान अन्नु दीदी ने शिवरात्रि एवं शिव की महिमा पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारियों ने यह साबित कर दिखाया है कि यदि नारी को मौका मिले तो वह पुरुषों से बेहतर कर सकती है।अदम्य साहस,शक्ति व सामर्थ्य से पूर्ण होती हैं स्त्रियां।कहा कि ब्रह्माकुमारियों के त्याग और तपस्या का परिणाम है कि आज अध्यात्म की गूंज सारे विश्व में सुनाई दे रही है.हर कोई ध्यान की पद्धति सीखने-समझने व आत्मसात करने के लिए लालायित है।आत्मा को परमात्मा से मिलाने में ब्रह्माकुमारियों की शांति दूत बनकर जन-जन को जगा रही हैं‌।कहा कि वर्तमान में देश दुनिया में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम,मानवीय प्रवृत्तियां,भौगोलिक वातावरण सब बदलाव का इशारा कर रही हैं.हर चीज इतनी अति में जा रही है जिनका वर्णन शास्त्रों तक में नहीं है.यह सब परिस्थितियां इशारा कर रही हैं कि परमात्मा के अवतरण का यही उचित समय है।इस दौरान भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें राजयोग केन्द्र इसरीबाजार से जुड़े बच्चियों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीत व नृत्य एवं नाट्य की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन लालमणि भाई ने
किया वहीं नाटक के माध्यम से नशापान से होने वाले नुकसान की सीख दी और नशा नहीं करने की अपील की।मौके पर सुखदेव भाई,दीलिप कुमार,महादेव भाई,
मान सिंह,सौरभ भाई आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!