Advertisement

भीलवाड़ा में लगातार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त_क्षेत्र के बांधो पर चली चादर

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज-

भीलवाड़ा में लगातार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त_क्षेत्र के बांधो पर चली चादर


भीलवाड़ा _
भीलवाड़ा जिले मे मंगलवार देर रात से हो रही तेज बारिश के चलते नदी नालों में पानी भर गया। नदियों में तेज पानी आने से गांवों का संपर्क टूट गया। बुधवार को भी जिलेभर में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र में गोवटा और सिंगोली क्षेत्र में देवलिया बांध छलक गए हैं। वहीं बरुंदनी-बड़लियास के बीच बहने वाली बेड़च नदी में चार फीट तक पानी बह रहा है, जिससे भीलवाड़ा-बरुंदनी मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिया पर बहाव के कारण बड़लियास थाना पुलिस को मौके पर जाप्ता तैनात करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश के कारण बड़लियास और बरुंदनी के बीच संपर्क टूट गया है।
ककरोलिया पंचायत के चोहली गांव के निकट से बह रही बनास नदी में एक अधेड़ के बनास नदी पार करते समय बह गया। पुलिस को सूचना देने के बाद काछोला थाना अधिकारी श्रद्धा पचोरी मौके पर पहुंची। गोताखोर की टीम को बुलाया गया।

भीलवाड़ा शहर में बुधवार को दिन में सुबह से ही रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। कई इलाकों में पानी भरनेसे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शास्त्री नगर ,सांगानेरी गेट, बाहला में 2 से 3 फीट पानी भर जाने से लोग बाहर नहीं निकल पाए।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में जिले के कई क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
वही लगातार बारिश के चलते भीलवाड़ा जिले की सीमा पर मेनाल का झरना पूरे यौवन पर बड़ा है।
बनास नदी में बढ़ते हुए जलस्तर से बीसलपुर में लगातार आ रहे पानी की आवश्यक जलस्तर बढ़कर313.17 आरएल मीटरतक पहुंच गया है।


बिजौलिया क्षेत्र में बुधवार सुबह तक लगातार 15 घंटे तक जारी रही, जिसमें 110 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके कारण क्षेत्र की नदियां और नाले उफान पर हैं। पलकी नदी की पुलिया पर पानी बहने से केसरगंज मोहल्ले का मुख्य कस्बे से संपर्क टूट गया है। रेवा नदी में भी तेज बहाव बना हुआ है। बारिश से प्राकृतिक सौंदर्य भी निखर उठा है। प्रसिद्ध मेनाल झरना, भड़क, भड़किया, मेनाल और सेवन फॉल्स झरनों के तेज वेग और आसपास की हरियाली पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।जिले के प्रमुख गोवटा बांध की रपट चालू हो चुकी है। प्रशासन और पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है और लोगों से नदियों के पास न जाने की अपील की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!