(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
दक्षिणांचल का दर्जा रखने वाले दुद्धी तहसील क्षेत्र में अभी भी महिलाओं को डायन कहकर प्रताड़ना का क्रम जारी है। बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया तो हर कोई चौंक उठा। अंधविश्वास से जुड़े, इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ जहां 13 साल की बेटी ने खड़ा होने का हौसला दिखाया। वहीं, घर से लगभग 12 किमी दूर दुद्धी कोतवाली पहुंचकर, घटना को लेकर तहरीर भी पुलिस को सौंपी। कक्षा आठ की इस छात्रा के हौसले भरे कदम की जहां सराहना की जा रही है। वहीं, पुलिस की तरफ से भी सक्रियता दिखाते हुए, रिश्ते में छात्रा की चाची लगने वाली महिला सहित तीन के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन भी शुरू कर दी गई है।
: 13 साल की बेटी ने दिखाया हौसला, मां को डायन कहने का जताया विरोध, पिटाई का आरोप, 12 किमी दूर थाने पहुंचकर दी तहरीर

















Leave a Reply