सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगएगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-03.07.2025🕉️
✴️दैनिक ग्रह गोचर एवं राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ गुरुवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____आज विशेष____
वास्तुशास्त्र के अनुसार भोजन करने की सही दिशा और गलत दिशा संबंधी जानकारी और उससे मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक……………..03.07.2025
कलियुग संवत्………………….5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन………………………दक्षिण
गोल…………………………उत्तर
ऋतु……………………….. वर्षा
मास……………………….आषाढ़
पक्ष……………………… शुक्ल
तिथि……. अष्टमी. अपरा. 2.07 तक / नवमी
वार………………………गुरुवार
नक्षत्र………. हस्त. अपरा. 1.51 तक / चित्रा
चंद्रराशि…… कन्या. रात्रि. 3.19* तक / तुला
योग………….परिघ. सायं. 6.34 तक / शिव
करण…………….बव. अपरा. 2.07 तक
करण…… बालव. रात्रि. 3.17* तक / कौलव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय…………….. प्रातः 5.46.39 पर
सूर्यास्त………………सायं. 7.24.48 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.38.08
रात्रिमान…………………..10.22.13
चंद्रोदय………………..1.01.44 PM पर
चंद्रास्त…………….. 12.42.05 AM पर
राहुकाल..अपरा. 2.18 से 4.00 तक(अशुभ)
यमघंट……प्रातः 5.47 से 7.29 तक(अशुभ)
गुलिक…………..प्रातः 9.11 से 10.53 तक
अभिजित……..मध्या.12.08 से 1.03(शुभ)
पंचक…………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………. आज नहीं है।
दिशाशूल………………….. दक्षिण दिशा
दोष परिहार…….दही का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ………..मिथुन 16°47′ आद्रा 4 छ
सूर्य …………..मिथुन 17°8′ आद्रा 4 छ
चन्द्र …………कन्या 19°20′ हस्त 3 ण
बुध …………….कर्क 13°3′ पुष्य 3 हो
शुक्र …………वृषभ 4°0′ कृत्तिका 3 उ
मंगल ..सिंह 14°44′ पूर्व फाल्गुनी 1 मो
बृहस्पति ^ ….. मिथुन 11°4′ आद्रा 2 घ
शनि …….मीन 7°43′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * ….कुम्भ 27°40′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * .सिंह 27°40′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मिथुन ………….05:47 – 06:48
कर्क ……………06:48 – 09:05
सिंह …………. ..09:05 – 11:19
कन्या …………..11:19 – 13:32
तुला ……………13:32 – 15:49
वृश्चिक …………15:49 – 18:06
धनु …………….18:06 – 20:10
मकर …………..20:10 – 21:55
कुम्भ …………..21:55 – 23:26
मीन ……………23:26 – 24:54*
मेष …………..24:54* – 26:33*
वृषभ …………26:33* – 28:30*
मिथुन ………..28:30* – 29:47*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ.. ……………प्रातः 5.47 से 7.29 तक
चंचल………..पूर्वा. 10.53 से 12.36 तक
लाभ…………अपरा. 12.36 से 2.18 तक
अमृत………….अपरा. 2.18 से 4.00 तक
शुभ.. ……………सायं. 5.43 से 7.25 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
अमृत…….. सायं-रात्रि.7.25 से 8.43 तक
चंचल…………..रात्रि. 8.43 से 10.00 तक
लाभ..रात्रि. 12.36 AM से 1.54 AM तक
शुभ…..रात्रि. 3.11 AM से 4.29 AM तक
अमृत…रात्रि. 4.29 AM से 5.47 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
07.07 AM तक—-हस्त—–3——–ण
01.51 PM तक—-हस्त—–4———ठ
08.33 PM तक—-चित्रा—–1——–पे
03.19 AM तक—-चित्रा—–2—— -पो
__राशि कन्या – पाया रजत्____
________________________________
उपरांत रात्रि तक—-चित्रा—–3——–रा
_______राशि तुला – पाया रजत्_______
________________________________
_____आज का दिन______
व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधाध जारी
गुप्त नवरात्रि अष्टम् (मां बगलामुखी पूजा)
अन्य व्रत……………………. नहीं है।
पर्व विशेष……………………. नहीं है।
दिन विशेष….. आकाशवाणी स्थापना दिवस
दिन विशेष.. .प्लास्टिक केरी बेग मुक्ति दिवस
पंचक……………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)मध्या.11.59 से रात्रि.1.00*तक
खगोलीय………. वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय………………… .आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……………… .आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………….आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……अपरा. 1.51 से रात्रि पर्यंत
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
________________________________
आज दिनांक…………….04.07.2025
तिथि……….. आषाढ़ शुक्ला नवमी शुक्रवार
व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधा. जारी
गुप्त नवरात्रि…….. नवम्. (मां मातंगी पूजा)
अन्य व्रत……………………नहीं है।
पर्व विशेष….भडडुली नवमी (अबूझ विवाह)
दिन विशेष……स्वामी विवेकानंद पुण्य तिथि
दिन विशेष…प्लास्टिक केरी बेग मुक्ति दिवस
पंचक…………………… आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)पूर्वा…………….. आज नहीं है।
खगोलीय………. वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय………………… आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……………… आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………….आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………….. संपूर्ण (अहोरात्र)
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
वास्तुशास्त्र के अनुसार भोजन करने की सही दिशा और गलत दिशा संबंधी जानकारी और उससे मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव
वास्तु में कुछ दिशाओं को शुभ माना जाता है तो कुछ कामों के लिए कुछ दिशाएं अशुभ मानी गई हैं,वास्तु शास्त्र में खाना खाने के भी सही दिशा के बारे में बताया गया है। कहते हैं सही दिशा में खाना खाने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है साथ ही व्यक्ति करियर में सफलती भी प्राप्त करता है।
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व हैं,किस दिशा में क्या करना शुभ होता है और क्या अशुभ इस बात की पूरी जानकारी मिलती है,कहते हैं कि घर में हर चीज वास्तु के अनुसार हो तो व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है। हर क्षेत्र में सफलता मिलती है,स्वास्थ्य अच्छा रहता है। धन-धान्य की कमी नहीं होत वहीं अगर घर में वास्तु दोष हो तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वास्तु शास्त्र में सिर्फ घर की सही दिशा या चीजों को रखने से बारे में ही नहीं बल्कि हमारे खाने-पीने की दिशा के बारे में भी बताया गया है,अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो इसका सीधा असर हमारी सेहत के साथ-साथ आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है,आइए जानते हैं खाना खाते समय वास्तु के किन नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन करने की दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है अगर इसका खयाल न रखा जाएं तो व्यक्ति को गंभीर बीमारी से जूझना पड़ता है,इसके साथ-साथ व्यक्ति की आयु भी घटने लगती है,खाना खाने के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर और पूर्व मानी जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन करने के लिए दक्षिण दिशा सबसे अशुभ मानी जाती है,दक्षिण दिशा यम की मानी जाती है। इसलिए इस दिशा में खाना खाने से आयु घटने लगती है इससे दुर्भाग्य भी बढ़ता है।
वास्तु जानकारों के अनुसार भोजन करने लिए पश्चिम दिशा भी सही नहीं मानी जाती कहते हैं पश्चिम दिशा में मुंह करके भोजन करने से व्यक्ति पर कर्ज चढ़ता है,मान्यता है कि अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे,तो व्यक्ति धीरे-धीरे सिर से पैर तक कर्ज में डूब जाएगा।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है।आज आपके पास अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहस में आपको नहीं पड़ना चाहिए। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। छात्र आज का दिन फालतू कामों में बर्बाद कर सकते हैं उन्हें समय का सदुपयोग करना चाहिए। आज जीवनसाथी के साथ पर्याप्त समय मिल पायेगा जिससे आप सुकून का अनुभव करेंगे।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज के दिन बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांच का अनुभव कर सकते हैं। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा उपयोग करना चाहिए। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी अहमियत है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जुड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। आज संभव है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी लाभ में बदल सकते हैं। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। अगर आप अपने संगी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो वह आपसे नाराज हो सकता है। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। कुछ के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज अपनी मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। यात्रा के चलते प्रेम संबंध को बढ़ावा मिलेगा। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________


















Leave a Reply