सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव धर्मास की रोही में जीव दया प्रेमियों ने आज एक हिरण की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया। सामाजिक कार्यकर्ता युवा संदीप सिंह मिंग्सरिया ने बताया कि आज दोपहर को धर्मास की रोही से में एक हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। हिरण बुरी तरह घायल हो गया पास में काम कर रहे भागीरथ सिंह धर्मास ने बिना देरी किए तुरंत मौके पहुंचे और साहस दिखाते हुए हिरण को कुत्तों से बचाया। भागीरथ सिंह ने इसकी सूचना बाल गोपाल गौशाला के अध्यक्ष तुलछाराम प्रजापत को दी सूचना मिलते ही गौ शाला समिति के सदस्य मंत्री मुनीराम गोदारा,सुरेश गोदारा तुरन्त मौके पर पहुंचे और घायल हिरण को बाल गोपाल गौशाला लेकर आये और प्राथमिक उपचार कर खाने पीने की व्यवस्था की इसके बाद वन विभाग को सूचना दी थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम पहुंची गौशाला अध्यक्ष तुलछाराम प्रजापत ने घायल हिरण को सुरक्षित वन विभाग को सुपूर्द कर दिया गौरतलब है की बाल गोपाल गौशाला समिति के सदस्यों की टीम गांव सहित आस-पास के क्षेत्र में किसी भी घायल पशु-पक्षी व वन्य जीवों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।





















Leave a Reply