विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर कांकेर किसानों की खाद बीज समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नारेबाजी करते हुए कोरर लैम्पस का किया घेराव

भानुप्रतापपुर कोरर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देश जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आदेश पर छत्तीसगढ़ में किसानों को खाद बीज की समस्या पर जोन कांग्रेस कमेटी कोरर द्वारा कोरर लेंप्स का घेराव कर दो दिन में समस्या हल करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हेमंत धुरु ने कहा कि छेत्र के किसान डी. ए.पी की समस्या से जूझ रहे है खाद बीज नहीं मिल रहा अगर दो तीन दिन में खाद बीज नही मिलेगा तो चक्का जाम किया जाएगा* 
*जोन कांग्रेस अध्यक्ष अकरम कुरैशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही शिक्षक युक्तिकरण से सड़कों पर है स्कूल खुल गया मगर पढ़ाई ठप्प है किसानी सीजन प्रारंभ हो गया मगर किसान खाद समस्या से परेशान है साय सरकार सो रही है
कोरर जोन के कांग्रेसी और किसानों ने साय सरकार की खिलाफ नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड से रैली के रूप में लेम्पस का घेराव कर शाखा प्रबंधक महेंद्र टाडिया को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपे*
*इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नंदू राठी जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादल शिव शुक्ला प्रदीप ठाकुर जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद पूर्व सरपंच सौरभ ठाकुर पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सुनहेर गजेंद्र युवा नेता सुशांत राजपूत शब्बीर खान समरेश शोरी रामचरण कोरेटी बुथ प्रभारी पुखराज कोसमा सद्दाम खान विजय हिड़को सुरेश राजपूत बद्रीनाथ शांडिल्य नरेंद्र यदु अनिल विश्वकर्मा इंद्रा उसेंडी विनोद भुवार्य आदि उपस्थित थे
किसानों की खाद बीज समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नारेबाजी करते हुए कोरर लैम्पस का किया घेराव


















Leave a Reply