ब्यूरो चीफ दीपक कुमार उन्नाव
उन्नाव। में फंदे से लटका मिला महिला का शव डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

पति-सास पर परेशान करने का आरोप
उन्नाव से है जहां कोतवाली क्षेत्र स्थित उम्मीदों का शहर कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान 20 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई। उसकी शादी डेढ़ साल पहले आमिर से हुई थी। सोमवार देर रात मुस्कान का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। मृतका के परिजनों ने पति आमिर और सास नूरी पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, शादी के कुछ महीने बाद से ही मुस्कान को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आमिर और उसकी मां सोने की चेन और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर मुस्कान के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था
बता दे कि मृतका ने कई बार मायके फोन कर अत्याचारों की जानकारी दी थी। घटना से एक दिन पहले भी उसने अपनी मां से रोते हुए बात की थी। उसने बताया था कि पति ने उसे बुरी तरह पीटा है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है















Leave a Reply