ब्रेकिंग न्यूज़

जुनवानी में तीन परिवारों की “घर वापसी” – आदिवासी संस्कृति के रीति-रिवाजों के साथ हुआ ससम्मान स्वागतसोनभद्र – *त्यौहार एवं सावन माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पैदल गश्त एवं चेकिंग, अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई-*टीकाकरण के चलते सीएमओ मैनपुरी ने किया ग्रीन वैली स्कूल का निरीक्षणचौटाला और कालांवाली के लोगों को मिली धमकी बेहद गंभीर, पंजाब पुलिस 7 राज्यों की तुरंत जाँच करे, सैन्य सरकार से ठोस कार्रवाई की माँग: जत्थेदार दादूवालसोनभद्र -भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह उर्फ प्रियंका समेत दो के विरुद्ध वारंट जारीसोनभद्र – *थाना अनपरा पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनपरा में हुई चोरी का सफल अनावरण, चार अभियुक्त गिरफ्तार,*सोनभद्र – *सोशल मीडिया पर बंदूक लहराकर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार-*वाराणसी – सड़कों ने फिर खोली फिर वाराणसी के विकास की पोल लगातार दो दिन की बारिश में ही उखड़ गईं सड़क की गिट्टियां, भगवानपुर मार्ग पर गड्ढों की भरमार,विद्युत दर में बढ़ौतरी के विरोध में जोन कांग्रेस कमेटी कोरर द्वारा विद्युत ऑफिस का घेरावमुनिश्री का धर्मोपदेश: धन की सार्थकताद लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 g2 की अवॉर्ड सेरेमनी श्री हरि सुमन पुरोहित गार्डन पिपरिया 20 जुलाई को होगी आयोजितअकोदिया नगर पंचायत के कर्मठ कर्मचारियों का प्रसिद्ध संत कथा वाचक कमल किशोर जी नागर ने उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान कियामैनाठेर गांव में गंदगी से ग्रामीण परेशान, घर से बाहर निकलना हुआ दुश्बार।सोनभद्र – * महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान*सोनभद्र -*अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस हमें न्याय की भूमिका को याद दिलाता है*

रकमा द्वारा संचालित विशेष ग्रीष्मकालीन कक्षाओं का समापन

WhatsApp Image 2025-07-01 at 8.44.12 AM (1)

😊 Please Share This News 😊


Satyarath
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज

रकमा द्वारा संचालित विशेष ग्रीष्मकालीन कक्षाओं का समापन

भीलवाड़ा_ शाहपुरा

राज.अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन ब्लॉक शाहपुरा द्वारा 01 जून से निरन्तर संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित विशेष ग्रीष्मकालीन कक्षाओं का समापन हुआ।

समापन कार्यक्रम में बोलते हुए रकमा भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम डायर ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर सीखने के प्रति निरन्तरता बनाए रखने हेतु राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन ब्लॉक शाहपुरा द्वारा इस प्रकार का नवाचार किया गया जिसमें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित शिक्षण द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अल्पसंख्यक मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बालक बालिकाओं को एक माह तक नियमित कक्षाओं का संचालन किया गया। विषयगत शिक्षण के अतिरिक्त बालक बालिकाओं को नैतिक शिक्षा व क्रियात्मक शिक्षण द्वारा लाभान्वित किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी जाकिर हुसैन ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने निजी अनुभव से बालक बालिकाओं व उनके अभिभावकों को लाभान्वित किया। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मोहब्बत अली कायमखानी ने अपने संबोधन में प्राथमिक स्तर के बालक बालिकाओं की बुनियाद को मजबूत करने में मां के सहयोग को महत्पूर्ण बताते हुए उपस्थित माताओं की प्रशंसा करते हुए साथ में प्राथमिक स्तर के बालक बालिकाओं के साथ शिक्षण कार्य कराने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। एक माह तक संचालित शिक्षण कार्यक्रम में निरंतर रूप से आने वाले बालक बालिकाओं को सभी शिक्षण सामग्री भामाशाहों के सहयोग से निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। साथ ही कार्यक्रम के समापन पर बालक बालिकाओं को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित बेसिक कोर्स का प्रमाण पत्र के साथ स्कूल बैग, कॉपी सेट, ज्यामिति बॉक्स, आदि सभी बालक बालिकाओं को उपहार स्वरूप बांटे गए।

समापन कार्यक्रम में भामाशाह हाजी इकबाल मोहम्मद भाटी, हाजी अहमद खां कायमखानी,अय्युब खां कायमखानी, शब्बीर खान कायमखानी, हमीद खां कायमखानी JAN समसा का साफा व फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। समापन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोइन पठान, प्रधानाचार्य तनवीर जहां बागवान, रकमा ब्लाॅक अध्यक्ष अब्दुल मजीद बागवान, रकमा ब्लॉक सचिव जीवण खां कायमखानी, मदरसा इस्लामिया देशवालियान के सदर चांद मोहम्मद देशवाली, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सैयद शौकत अली,व.अध्यापक शाकिर सिलावट, ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद सफीक पठान, मदरसा अनुदेशक रफीक मोहम्मद रंगरेज, रूबिना बानो देशवाली, मौसम बानो देशवाली,गुड्डी सिलावट को कार्यक्रम में सक्रिय रूप अपनी सेवाएं देने के लिए प्रशस्ति पत्र, साफा व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रकमा ब्लाॅक अध्यक्ष अब्दुल मजीद बागवान ने कार्यक्रम का संचालन किया। रकमा ब्लॉक सचिव व शिविर प्रभारी जीवण खां कायमखानी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!