सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
रकमा द्वारा संचालित विशेष ग्रीष्मकालीन कक्षाओं का समापन
भीलवाड़ा_ शाहपुरा
राज.अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन ब्लॉक शाहपुरा द्वारा 01 जून से निरन्तर संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित विशेष ग्रीष्मकालीन कक्षाओं का समापन हुआ।
समापन कार्यक्रम में बोलते हुए रकमा भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम डायर ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर सीखने के प्रति निरन्तरता बनाए रखने हेतु राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन ब्लॉक शाहपुरा द्वारा इस प्रकार का नवाचार किया गया जिसमें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित शिक्षण द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अल्पसंख्यक मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बालक बालिकाओं को एक माह तक नियमित कक्षाओं का संचालन किया गया। विषयगत शिक्षण के अतिरिक्त बालक बालिकाओं को नैतिक शिक्षा व क्रियात्मक शिक्षण द्वारा लाभान्वित किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी जाकिर हुसैन ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने निजी अनुभव से बालक बालिकाओं व उनके अभिभावकों को लाभान्वित किया। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मोहब्बत अली कायमखानी ने अपने संबोधन में प्राथमिक स्तर के बालक बालिकाओं की बुनियाद को मजबूत करने में मां के सहयोग को महत्पूर्ण बताते हुए उपस्थित माताओं की प्रशंसा करते हुए साथ में प्राथमिक स्तर के बालक बालिकाओं के साथ शिक्षण कार्य कराने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। एक माह तक संचालित शिक्षण कार्यक्रम में निरंतर रूप से आने वाले बालक बालिकाओं को सभी शिक्षण सामग्री भामाशाहों के सहयोग से निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। साथ ही कार्यक्रम के समापन पर बालक बालिकाओं को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित बेसिक कोर्स का प्रमाण पत्र के साथ स्कूल बैग, कॉपी सेट, ज्यामिति बॉक्स, आदि सभी बालक बालिकाओं को उपहार स्वरूप बांटे गए।
समापन कार्यक्रम में भामाशाह हाजी इकबाल मोहम्मद भाटी, हाजी अहमद खां कायमखानी,अय्युब खां कायमखानी, शब्बीर खान कायमखानी, हमीद खां कायमखानी JAN समसा का साफा व फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। समापन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोइन पठान, प्रधानाचार्य तनवीर जहां बागवान, रकमा ब्लाॅक अध्यक्ष अब्दुल मजीद बागवान, रकमा ब्लॉक सचिव जीवण खां कायमखानी, मदरसा इस्लामिया देशवालियान के सदर चांद मोहम्मद देशवाली, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सैयद शौकत अली,व.अध्यापक शाकिर सिलावट, ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद सफीक पठान, मदरसा अनुदेशक रफीक मोहम्मद रंगरेज, रूबिना बानो देशवाली, मौसम बानो देशवाली,गुड्डी सिलावट को कार्यक्रम में सक्रिय रूप अपनी सेवाएं देने के लिए प्रशस्ति पत्र, साफा व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रकमा ब्लाॅक अध्यक्ष अब्दुल मजीद बागवान ने कार्यक्रम का संचालन किया। रकमा ब्लॉक सचिव व शिविर प्रभारी जीवण खां कायमखानी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।