Advertisement

काछोला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा शिविर आयोजित

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान

अब्दुल सलाम रंगरेज

काछोला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा शिविर आयोजित

लोगों की कम उपस्थिति पर विधायक ने जताई नाराजगी

भीलवाड़ा

जिले के मांडलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में राज्य सरकार के आदेशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविर महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काछोला मे आयोजित किया गया।
सुबह 10:00 बजे से आयोजित शिविर में ग्रामीणों की संख्या काफी कम नजर आई। मुख्य रूप से सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग से संबंधित एवं वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन के भौतिक सत्यापन हेतु लोग पहुंचे।

कृषि विभाग द्वारा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, एवं सुक्ष्म योजना की पांच फव्वारा संयंत्र की फाइलें तैयार की गई।
शिविर में निक्षय मित्र सुमित्रा तिवाड़ी ने टीबी का इलाज ले रही शिमला देवी को पोषण किट वितरित कर इलाज की अवधि तक पोषण सामग्री देने के लिए गोद लिया गया।

ग्रामवासियों द्वारा पेट्रोल पंप से आगे बेशकीमती जमीन पर पंचायत व अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से अनियमित तरीके से आबादी भूमि के पट्टे जारी करने के मामले को लेकर शिविर प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपा।
ज्ञापन के दौरान भगवान सिंह सोलंकी, ओम नाथ योगी, दुर्गा शंकर आचार्य ,श्यामलाल आचार्य, उपसरपंच देवीलाल माली, कैलाश चंद्र गगरानी,सूरत राम गगरानी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।

शिविर में राजस्व विभाग, बिजली विभाग, चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल 4:00 बजे काछोला शिविर में पहुंचे।लोगों की शिविर के प्रति रुचि नहीं दिखाई दी और शिविर में कम लोग पहुंचे। इस पर विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने नाराजगी जताई।

शिविर में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल,शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा, प्रशासक रामपाल बलाई, पंचायत समिति मांडलगढ़ विकास अधिकारी संगीता व्यास, सहायक विकास अधिकारी प्रभु लाल धाकड़, सहायक कृषि अधिकारी गीता मीना, चिकित्सा अधिकारी राहुल यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!