ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर
दीवार ढहने से हुई मासुम बच्चे की मौत।
शाहपुरा – फूलिया कलां के निकटवर्ती ग्राम अरवड़ से दुखद खबर, दीवार गिरने से 4 साल के मासूम जयंती लाल की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा हैं। गांव में पसरा सन्नाटा,
मिट्टी की दीवार बनी हुई थीं, मासूम का काल बनी दिवार,अरवड़ निवासी मुकेश कीर के बच्चे की मौत हुई।
पिछले वर्ष भी क्षैत्र में दीवार ढहने से हुई थी मौतें ।