संवाददाता अय्यूब आलम गोंडा
गोण्डा के गांधी पार्क में उर्वरक फुटकर विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक आहूत की गई बैठक में संगठन के अध्यक्ष द्वारा बताया गया की प्रदेश में इस समय खरीफ फसल की बुवाई व धान रोपाई का कार्य जोरों पर है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के दृष्टिगत जनपद गोंडा में खाद एवं रासायनिक व जैविक पदार्थ का भरपूर स्टॉक उपलब्ध कराया गया है किंतु जनपद के थोक खाद विक्रेताओं द्वारा उक्त स्टॉक को अपने गोदाम में रोक कर फुटकर विक्रेताओं को यूरिया तथा अन्य खाद रासायनिक पदार्थ के बैग पर छपे मूल्य से अधिक मूल्य में विक्रय किया जा रहा है तथा प्रत्येक यूरिया बैग के साथ जिंक ,सल्फर , ऊर्जा व अन्य रासायनिक तत्व चार-पांच किलो जबरन दिया जा रहा है अन्यथा फुटकर विक्रेता द्वारा लेने से मना करने पर थोक विक्रेता यूरिया देने से मना कर दे रहे हैं।
जबकि किसान द्वारा बढ़े हुए मूल्य पर यूरिया व अन्य खाद न खरीद कर उल्टा फुटकर विक्रेताओं की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी जाती है जिस पर जिले के अधिकारियों द्वारा फुटकर विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त करते हुए मुकदमा भी लिखवाया जा रहा है।

जिस कारण फुटकर विक्रेता बहुत ज्यादा पीड़ित व आहत है थोक विक्रेताओं के मनमानी पूर्ण रवैया से फुटकर विक्रेता व्यापार नहीं कर पा रहा है इसके विरोध में संगठन जिला प्रशासन से मांग करता है कि उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए।
वहीं इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष शुक्ला प्रसाद शुक्ला उपाध्यक्ष दीपक कुमार यादव उपाध्यक्ष राजेश पांडे, मोइनुद्दीन, विनय सिंह, महामंत्री अटल बिहारी, विनोद कुमार जायसवाल, मनोज सिंह विजय कुमार मिश्रा व कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला प्रवक्ता अशोक मिश्रा एवं तहसील व ब्लाक के समस्त सदस्य और फुटकर खाद विक्रेता उपस्थित रहे।